बनगांव प्रखंड के अंचल कार्यालय में घुसा सांप मची अफरा तफरी
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
चक्रधरपुर
पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के अंचल कार्यालय में सोमवार को अचानक एक सांप के घुस गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल बन गया। पहले भी कई बार कार्यालय परिसर में सांप देखे जा चुके हैं।
अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कार्यालय में लगातार साँपों के आने की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि कर्मचारी भय के माहौल में काम करने को मजबूर हैं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री क्रिस्टीना रिचा इंदवार ने बताया की इसके पूर्व में भी कार्यालय में सांप घुस था और कार्यालय परिसर में भी लगातार जहरीला सांप दिखाई देते हैं जिसको लेकर कामकाज प्रभावित हो रहा है