तुर्की में आज सोमवार की सुबह आए 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के झटकों से बड़ी तबाही की आशंका जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तुर्की में ये भूकंप गाजियांटेप के पास आया है. तुर्की के साथ ही सीरिया में भी इस भूकंप से तबाही हुई है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि दक्षिणी तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है. यूएसजीएस के अनुसार भूकंप जमीन से करीब 24.1 किलोमीटर की गहराई पर आया है. इसका केंद्र तुर्की के गाजियांटेप प्रांत के नूरदागी से 23 किलोमीटर (14.2 मील) पूर्व में स्थित है.
यूएसजीएस ने कहा कि मध्य तुर्की में इस भूकंप के आने के बाद तगड़े झटके महसूस किए गए हैं. पहले भूकंप के लगभग 11 मिनट बाद 9.9 किलोमीटर की गहराई में 6.7 तीव्रता का एक और भूकंप आने की खबर है. तुर्की में ये भीषण भूकंप सोमवार 6 फरवरी को सुबह 6.47 बजे गाजियांटेप के करीब आया. इसका असर साइप्रस, तुर्की, ग्रीस, जॉर्डन, लेबनान, सीरिया, इराक और जॉर्जिया तक महसूस किया गया. सोमवार तड़के आए भूकंप से हुए नुकसान या हताहतों के बारे में जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी है. फिर भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो और फोटो से भारी पैमाने
पर तबाही और जानमाल के नुकसान की आशंका है.जानकारी के अनुसार तुर्की में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. कई एजेंसियां लोगों को बचानें में जुटी हुई है. बहुत सारी इमारतें जमींदोज़ हो गई हैं. उनके अंदर लोगों के दबे होने की भी आशंका है. इसके अलावा इजरायल, फिलिस्तीन, साइप्रस, लेबनान, इराक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. तुर्की-ईरान सीमा पर इससे पहले भूकंप आया था. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 आंकी गई थी. सोशल मीडिया पर जिस तरह के वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं वो परेशान करने वाले हैं. लोग यहां-वहां भाग रहे हैं. बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोंज दिख रही हैं.