सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्षता में उनके सभागार कक्ष में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत Tobacco Control Initiative for Society के उपर एक एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया जिसमें civil defence, NCC 37 battalion, scout and guides तथा NJMS, जमशेदपुर के प्रतिभागी ने भाग लिए। सिविल सर्जन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को तंबाकू जनित बीमारियों से अवगत कराने एवं उससे दूर रहने हेतु जानकारी दीए। जिला नोडल पदाधिकारी NTCP डॉ मृत्युंजय धावरिया ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को विस्तृत रूप से जानकारी दिए तथा जमीनी स्तर तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किए ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके।
प्रशिक्षक डॉ मोहम्मद असद द्वारा तंबाकू में पाए जाने वाले 4000 जहरीले तत्वों के बारे में बताएं कि हमारे शरीर के अंदर कैसे हमारे शरीर को खोखला कर तरह तरह के रोग पैदा करते हैं। तंबाकू उपयोग होने से मानसिक स्थिति एवं मानसिक रोगी समस्याओं से अवगत कराया। जिला परामर्श मौसमी चटर्जी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को भारत सरकार के अधिनियम कोटा 2003 के ऊपर विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा की फाइन बहुत जरूरी है इससे भारत सरकार का रेवेन्यू जेनरेट करना मकसद नहीं है पर लोगों में एक भई का माहौल बना रहे।
कार्यक्रम के सोशल वर्कर कुंदन कुमार ने तंबाकू जनित उपयोग करने से समाज में होने वाली सामाजिक आर्थिक परेशानियों से अवगत कराया साथी उन्होंने यह भी बताया कि कि जब आप अपने कार्यस्थल पर हो तो कम से कम तंबाकू के ऊपर हर सप्ताह 10 मिनट दुष्परिणामों के ऊपर चर्चा जरूर करें इससे आसपास के लोगों को जानकारी मिलेगी और समाज को इस खतरनाक पदार्थ से ज्यादा से ज्यादा दूर रखा जा सके।