प्रभु जी की रिपोर्ट
खगड़िया :गाडी संख्या- 15910 dn अवध असम एक्सप्रेस के खगड़िया pf no- 02 पर आगमान के दौरान आरपीएफ पोस्ट खगड़िया के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह, आरक्षी सज्जन कुमार द्वारा चेकिंग कि जा रही थी | इसी दौरान खगड़िया स्टेशन pf no- 02 के मध्य एक नाबालिक बच्ची उम्र लगभग-05 वर्ष है, जो अकेले स्टेशन में रोते हुए पाई गयी | उक्त बच्ची को रेस्कियु किया गया | चुकी बच्ची बहुत छोटी है इसलिए उसका नाम व् पता नहीं बता रही है | तत्पश्चात 1098 पर चाईल्ड हेल्प लाईन खगड़िया को सूचित करते हुए बच्ची को आरपीएफ पोस्ट खगड़िया लाया गया जंहा महिला आरक्षी नीरज कुमारी के देख रेख में रखा गया | चाईल्ड हेल्प लाईन खगड़िया के सदस्य पोस्ट आये, जिन्हें बरामद उक्त नाबालिक बच्ची को उसके माता पिता के आने तक बाल देख-रेख एवं संरक्षण गृह में रखने हेतु आवश्यक कारवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है |