कुंडहीत समाचार
कुंडहीत प्रखण्ड मुख्यालय में एक जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का एक बैठक आयोजित किया गया बैठक में बतोर फेयर प्राइस संघ जिला कमेटी जमतारा के पदाधिकारी गन उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सह जमतरा जिला अध्यक्ष मोहन भैया ने किए। बैठक मे विभागीय निर्देशानुसार लक्ष के अनुपात जूट का खाली बोरा जमा करने, के लिए सभी विक्रेताओं को भैया ने निर्देश दिए। उपस्थित जन वितरण विक्रेताओं ने जिला अध्यक्ष से जूट के खाली बोरा का अविलंब भुगतान कराए जाने की मांग विभाग से किए। नेटवर्क एब सर्वर की समस्या के समाधान की मांग भी उपस्थित बिक्रेताओं ने किए।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव, जिला मीडिया प्रभारी देब कुमार साह, शंभू नाथ राय, महेंद्र यादव, कार्तिक कुमार पांडव यादव, प्रखंड अध्यक्ष संंपा राय, सचिव स्यामापद दास, उपाध्यक्ष आनंद मंडल, कोषाध्यक्ष सष्टि पद महतो , मधुसूदन मंडल, राजेश,, महावीर मोदी,सहित प्रखंड के प्रायः सभी जनवितरण, एवं सवं सहायता समूह के विक्रेता उपस्थित रहे।