राष्ट्र संवाद संवाददाता
गढ़वा : गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के विकताम गाँव मे एक सिरफिरे युवक ने अपने ही घर मे कोहराम मचाते हुए बुजुर्ग दादा की लाठी डंडे एवं गला दबाकर हत्या कर दी। युवक इतने से ही नही माना उसने
अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए अपनी मां,,भाभी,भाई के साथ भी मारपीट किया और सिर फाड़ दिया। अंतिम मे उसने अपने घर को ही आग के हवाले कर दिया।
मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिकताम गांव में एक वृद्ध जिसका नाम बोदी भुइयां उम्र करीब 90 वर्ष की हत्या गला दबा कर एवं लाठी से मार कर हत्या कर दिया गया है। उसके अलावा उसने अपनी पत्नी मनिता देवी के साथ मार पीट, अपनी मां का सिर फाड़ दिया है। अपनी भाभी ,भाई कमलेश भुइयां के साथ मारपीट करते हुए जंगल की ओर भाग गया। घटना की जानकारी गाँव मे फ़ैलते ही घर पर काफ़ी भीड़ इक्कठी हो गई। आनन फानन मे गाँव वालो ने इसकी जानकरी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायल माँ ने बताई की शराब पीकर आया था और झगड़ा कर रहा था उसी दौरान उसने सब के साथ मारपीट की और वह भाग गया।
इस मामले पर एसपी ने कहा की युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था घर पर लड़ाई झगड़ा कर रहा था उसी दौरान बुजुर्ग की लाठी से मारपीट कर एवं गला दबाकर हत्या कर दिया इसके अलावे घर के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट किया और भाग गया। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।