गरीब महिला सब्जी बिक्रेताओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए युवाओं की टोली निकली
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर मे गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, वंही इस गर्मी से गरीब महिला सब्जी बिक्रेताओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए युवाओं की टोली निकल पड़ी है, आज इस युवाओं की टोली ने साकची सब्जी बाजार मे गरीब महिला सब्जी बिक्रेताओ के बिच छाता और हवाई चपल का वितरण किया हैं, इन युवाओं की टोली हर वर्ष गर्मी मे गरीबों को राहत दिलाने के लिए हर संभाव प्रयास करते है, इसी कड़ी मे आज इन युवाओं ने गरीब महिला सब्जी बिक्रेताओं के बिच हवाई चपल और छाता का वितरण किया है, इनका कहना है कि शहर मे काफी गर्मी है, और सभी गरीब महिला सब्जी बिक्रेता पटमदा से गर्मी मे रोज आती है और घंटो गर्मी मे बैठ कर सब्जी बेंचती है, उनका यह भी कहना है कि हर कोई इन गरीब लोगों की मदद करें तो इन गरीबों को भी इस भीषण गर्मी मे थोड़ी राहत मिल जाएगी।