अध्यक्ष के नाम की घोषणा के बाद निकला भव्य जुलूस
राष्ट्रीय संवाद संवाददाता
जमशेदपुर शशि भूषण प्रसाद के टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नये अध्यक्ष बनने के बाद श्री प्रसाद का जोरदार स्वागत हुआ। ढ़ोल नगाड़ों के साथ जुलूस नये अध्यक्ष शशि भूषण के खरंगाझाड़ स्थित आवास तक गया। तमाम कमेटी मेंबर्स एवं आफिस बेयरर जुलूस में शामिल थे। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई। महामंत्री आरके सिंह नये अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं नये कमेटी मेंबर नीरज कुमार झा को बधाई दिये। उन्होंने कहा कि शशि जी का यूनियन को पूरा सहयोग मिलेगा। ऐसा पूर्ण विश्वास है। आगे कहा कि यूनियन में 85 कमेटी मेंबर सभी हर पद की जिम्मेदारी वहन करने में सक्षम है। शशि भूषण प्रसाद भी उन्हीं में से एक है।