बेगूसराय :बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहा बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के क्रम में तीन युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया है। घटना निमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के इस्फा पुल की बताई जा रही है।घायल की पहचान मोहद्दीपुर वार्ड नंबर 6 निवासी सिंटू कुमार,बिट्टू कुमार और छोटू रजक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बेगूसराय से तीनों व्यक्ति मजदूरी करके वापस घर जा रहे थे।इस दौरान इस्फा पुल के समीप बदमाशों ने रोक कर हथियार और चाकू के बल पर छिनतई की कोशिश की इस दौरान जब तीनों के द्वारा विरोध किया गया तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया।
घायल बिट्टू कुमार ने बताया कि वह तीन व्यक्ति के साथ बेगूसराय से मजदूरी कर वापस घर जा रहा था।इस दौरान इस्फा पुल के समीप करीब एक दर्जन की संख्या में बदमाशों के द्वारा लूटपाट की कोशिश की गई।इसका जब विरोध किया गया तो बदमाशो के द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया जिससे तीनो लोग घायल हो गये और जब बचाव के लिये चिल्लाया तो आसपास के ग्रामीणों के द्वारा आने पर बदमाश मौके से फरार हो गए हैं।फिलहाल घटना स्थल पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।