ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय : जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ लखनपुर में रविवार को माता दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई । आज बेगूसराय, खगड़िया सहित अन्य जिलों से श्रद्धालु आकार माता का दर्शन किया और सुख समृद्धि शांति के लिए पूजा अर्चना की वही भगवानपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह जदयू के युवा जिला अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार भी माता का दर्शन कर भगवानपुर प्रखंड सहित जिले वासियों के लिए सुख समृद्धि और शांति के लिए माता से कामना की ।प्रमुख इंद्रजीत कुमार ने राष्ट्र संवाद के माध्यम से राज्य सरकार से लखनपुर दुर्गा मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने की मांग की है।विदित हो कि लखनपुर बाली माता की महिला विशाल है जो भी आज तक माता के दरबार में सच्चे मन से और श्रद्धा पूर्वक आकर जो मन्नत मांगा है तो माता उसकी मुरादे पूरी करती हैं।यही कारण है लखनपुर शक्ति पीठ में लोगों का भरोसा और विश्वास बढ़ता गया। बिहार ही नहीं बंगाल से भी लोग माता का दर्शन करने आने लगे हैं। अब इस मंदिर परिसर में बाबा भोला,और वेंकटेश्वर महराज का भी मंदिर बन गया है।आपको जानकारी के लिए बता दूं कि लखनपुर माता की महिमा को देखते हुए झारख़न के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन और उनके प्रधान सचिव सजल चक्रवर्ती, सहित कई हाईकोर्ट के जज और एस पी ,डीएम आ चुके हैं ।