- रक्तदान व हवन के साथ अरोड़ा-खत्री समाज ने किया महाराजा अरूट को नमन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : अरोड़ा-खत्री समुदाय द्वारा महाराजा अरूट की पावन जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन कर महाराजा अरूट को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रक्तदान शिविर रहा, जिसमें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिसार के मंडल आयुक्त अशोक गर्ग ने शिरकत की एवं विशिष्ट अतिथि के तौर हिसार के मेयर प्रवीण पोपली एवं पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। शिविर में एक बजे तक 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा।
समाज के वरिष्ठजनों ने एवं ऊषा किरण भारती ने महाराजा अरूट के जीवन एवं उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला और युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल धार्मिक श्रद्धा नहीं, बल्कि समाजसेवा और एकता का संदेश फैलाना भी रहा। सभा के
प्रधान मेहरचंद मनचंदा ने बताया कि अरोड़ा-खत्री समाज न केवल परंपराओं का पालन करता है, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी पूरी निष्ठा से निभाता है। इस मौके पर आई.डी. मनचंदा, हरीश जुनेजा, भजनलाल अरोड़ा, जितेंद्र भारती, गगन ओबेरॉय, दर्शन रहेजा, डिम्पी कथूरिया, लीला कृष्ण चोपड़ा, मोहित चुघ, टीनू आहूजा, राजकुमार बजाज, महेंद्र टुटेजा, सुरेश कक्कड़, बिशम्बर गावडी, अशोक पाहवा, भारत मेहता, अनुराग ग्रोवर, विनय निझावन, हेमंत नागपाल, संदीप बांगा, पंकज नंदा आदि उपस्थित हुए।