प्रतिनिधि।नारायणपुर
नारायणपुर थाना क्षेत्र के दिघारी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बोलेरो वाहन पलट गया।हांलाकि इस सड़क दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रहा है।जब नारायणपुर थाना क्षेत्र के दिघारी गांव के समीप नारायणपुर थाना क्षेत्र के बूटबेरिया गांव से सलैया गांव की ओर जा रहे एक बोलेरो वाहन JH10AS 4442 घुमावदार मोड़ में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पल्टी मार दिया।हांलाकि इस सड़क दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड इकट्ठा हो गई।बाद में इस सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पल्टी खाई बोलेरो वाहन को सीधा करने के बाद उसे उठा लिया गया।
फोटो :- पल्टी खाया बोलेरो वाहन