प्रभात कुमार की रिपोर्ट
बछवाड़ा । थाना क्षेत्र के चमथा दियारा के गंगा ढाब में खेलने के दौरान लुढ़क जाने से एक बच्ची की मौत। मृतक की पहचान चमथा चक्की के वार्ड संख्या 6 निवासी लक्ष्मण राय की पुत्री इनो कुमारी उम्र 6 वर्ष लगभग के रूप में कि गई।
बताया जाता हैं कि बच्ची बिना बताए कुछ देर पहले घर से निकली घर नहीं पहुँचने के बाद बच्ची के माता और ग्रामीणों के द्वारा उसको गांव में खोजा गया नहीं मिली घर से हटकर ढाब में खोजा गया जहां बच्ची मृत पाया गया।वहीं घटना की जानकारी बछवाड़ा थाना पुलिस को दे दी गई है।