गर्भवती पूजा देवी की मौत मामले की जांच करने स्वास्थ्य विभाग रांची से 4 सदस्यीय टीम एमजीएम अस्पताल पहुंची. ज अस्पताल परिसर में हड़कंप
कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरतने के कारण टेल्को थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर की गर्भवती पूजा देवी की मौत मामले की जांच करने स्वास्थ्य विभाग रांची से 4 सदस्यीय टीम गुरुवार को एमजीएम अस्पताल पहुंची. जिसके बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. जांच टीम के साथ जमशेदपुर सिविल सर्जन और अस्पताल के अधीक्षक भी मौजूद रहे. बता दें कि बीते 9 जनवरी को कोरोना संक्रमित गर्भवती पूजा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था जहां कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने पूजा देवी का इलाज करने से इंकार कर दिया था जिसके बाद महिला प्रसव पीड़ा को झेल ना सकी और उसकी मौत हो गई थी. जांच टीम के डॉ एके पाठक ने बताया कि मामले के सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है जिसका रिपोर्ट विभाग को सौंपा जाएगा. वैसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी मामले में संज्ञान लिया है.