आजसू ने किया महाराणा प्रताप को याद, शहादत पर दिए श्रद्धांजलि
आज दिनांक 19 जनवरी 2022 दिन गुरुवार को आजसू जिला कमिटी द्वारा मेरिन ड्राइव स्थित पुराने कोर्ट समीप महाराणा चौक स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया साथ ही उनके सामने दीप प्रज्वलित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई ,
उक्त अवसर पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप के जीवनी को अपने अंदर आत्मशात करने का समय है और उनके जीवनी से सीखने की जरूरत है
ताकि आपके अंदर देशभक्ति राष्ट्र भक्ति की जज्बा उपजे साथ धर्म और राष्ट्र प्रेम की सिख लेने के लिए झारखंड सरकार को राज्य के पाठ्यक्रम में शामिल करने की जरूरत है ।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, चंद्रेश्वर पांडेय, मृत्युंजय सिंह, अरूप मल्लिक, प्रवीन प्रसाद, अभय सिंह, संतोष सिंह, मनोज ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे ।