जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित केन्द्रीय आयुध भंडार (सीओडी) में आज उस वक्त चीख पुकार व अफरातफरी मच गई. जब लांस नायक दीपेश कुमार यादव ने स्वयं को गोली मार ली. दीपेश को खून से लथपथ हालत में देख कु छ पल के लिए साथी कर्मचारी स्तब्ध रह गए. खबर मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायल दीपेश को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर दीपेश की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार केन्द्रीय आयुध भंडार (सीओडी) में दीपेश कुमार यादव निवासी बिलासपुर (छत्तीसगढ़) सुरक्षा गार्ड के पद पर पदस्थ है. दीपेश की आज क्यूआरटी बैरक में ड्यूटी लगी थी, आज सुबह 5 बजे के लगभग दीपेश ने इंसास गन से स्वयं को गोली मार दी. गोली चलते ही साथी कर्मचारी घबरा गए, देखा तो दीपेश खून से लथपथ हालत में पड़ा छटपटा रहा है, घटना की खबर वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए दीपेश को सैन्य अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पर डाक्टरों ने दीपेश को भरती कर उपचार
कर दिया है. दीपेश की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. गौरतलब है कि यह दूसरी घटना है जब सीओडी के कर्मचारी ने आत्महत्या का प्रयास किया है. जिसे लेकर फैक्टरी कर्मचारियों के बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है. चर्चाओं में यह बात भी सामने आ रही है कर्मचारी फैक्टरी में ही एक अधिकारी क ो लेकर परेशान है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है लांस नायक दीपेश ने स्वयं को गोली क्यों मारी है जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
अकेला ही रहता था-
रांझी थानाप्रभारी सहदेवराम साहू ने बताया कि लांस नायक दीपेश कुमार करीब 15 दिन पहले ही छुट्टी से लौटकर आया था. जो यहां पर अकेले ही क्वाटर में रहता था. दीपेश आज सुबह जब ड्यूटी पर तैनात रहा तभी उसने आत्महत्या की नियत से स्वयं को गोली मारी है.