कुंडहित अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद के निर्देश पर प्रतिदिन सुबह-शाम चौक-चौराहो पर हो रही है अलाव की व्यावस्था
जामताड़ा: कपकपाती ठंड को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गयी है|प्रशासन द्वारा चौक-चौराहो पर अलाव की व्यावस्था की जा रही है|इसी के तहत कुंडहित अंचल के अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद के निर्देश पर लगातार प्रतिदिन सुबह-शाम क्षेत्र में चौक-चौराहो पर अलाव जलायी जा रही है|अंचलाधिकारी श्री प्रसाद ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुये लोग बेवजह सुबह व शाम के समय घर से न निकले|कहा कि ठंड काफी है|लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए|गौरतलब है कि अलाव की व्यावस्था होने से लोगों को कनकनी से राहत मिल रही है|स्थानीय लोगों ने कहा कि अलाव की व्यावस्था हो जाने से ठंड से राहत मिल रही है|स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी द्वारा अलाव की व्यावस्था की सराहना करते हुये काफी खुश नजर आ रहे है|