आनंद भोज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण : पूर्व डी आई जी राजीव रंजन
सुभाष युवा मंच द्वारा आयोजित आनंद भोज के 383 वे आयोजन में कोल्हान के पूर्व डी आई जी श्री राजीव रंजन सिंह सम्मिलित होकर कहा की आनंद भोज सेवा का एक अनुकरणीय माध्यम है ।
आनंद भोज का 383 अनवरत आयोजन पारस नाथ मिश्र के सेवा के भाव को दर्शाता है ।
टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर आनंद भोज का 383 वा आयोजन आरंभ हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व डी आई जी राजीव रंजन सिंह और सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष पारस नाथ मिश्र ने अपने हाथो से भोजन का पैकेट वितरित कर शुरू किया ।
पारस नाथ मिश्र ने कहा की आनंद भोज उन बेसहारों के लिए है जिनका कोई नही है , लाचार और जरूरतमंदों को स्वादिष्ट भोजन सम्मान पूर्वक आनंद भोज के माध्यम से कराया जाता है ।
आनंद भोज टाटा नगर , रांची , पटना , नेपाल और मुंबई के कैंसर हॉस्पिटल में निरंतर आयोजित किए जाते है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद परितोष सिंह , रमाशंकर सिंह , राजेश्वर शर्मा , विशाल कुमार , अभिषेक कुमार उपस्थित थे