भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, राज्य एवं शहर की कई समस्याओं पर हुई विस्तारपूर्वक बात, समाधान का किया आग्रह
भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस मुलाकात के बाद प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी और जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया। इस दौरान कुणाल ने उन्हें विद्या की देवी मां सरस्वती की मूर्ति एवं अंगवस्त्र भेंट किया। मंगलवार को हुए मुलाकात में कुणाल षाड़ंगी ने छह बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित पहल की मांग की। कुणाल ने झारखंड सरकार द्वारा जल्द नियुक्ति नीति बनाने, राज्य में बेलगाम धर्मांतरण पर रोक लगाने, महिला आयोग के जल्द गठन, जमशेदपुर में AIIMS का सैटेलाइट केंद्र शुरू करने समेत जमशेदपुर में हवाई सेवा जल्द शुरू करने और चाकुलिया-बुड़ामारा रेल लाईन जल्द शुरू करने संबंधी मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान का आग्रह किया। कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि राष्ट्रपति महोदया से हुई मुलाकात में राज्य एवं शहर की समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक बातचीत हुई। उन्होंने छह बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है।
बेरोज़गारी:
इस अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने राष्ट्रपति से कहा कि अब तक राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति नियमावली नहीं बना पाने के कारण बेरोज़गारी चरम पर है। देश की औसत बेरोज़गारी की दर 8.3% की तुलना में झारखंड में बेरोज़गारी की दर 18% जा चुकी है। सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि सरकारी क्षेत्र में तीन सालों में मात्र 357 लोगों को नौकरी मिली है। ग़ैर सरकारी क्षेत्रों में नियुक्ति के अवसर बनाने के लिए पॉलिसी का अभाव है। क़ानून व्यवस्था की गिरती स्थिति का कारण कोई वहाँ उद्योग लगाना नहीं चाहता है। युवा इस परिस्थिति में दिग्भ्रमित हो रहे हैं ।
धर्मांतरण :
झारखंड में विभिन्न तरीक़ों के लालच देकर भोले-भाले आदिवासियों व मूलवासियों का धर्मांतरण करवाने पर अब किसी तरह की रोक नहीं है। इसे सीधे तौर पर प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है। इस पर अविलंब रोक लगाई जाए।
राज्य महिला आयोग :
उन्होंने कहा कि झारखंड में राज्य महिला आयोग का पद तीन साल से ख़ाली है। कई थानों में महिला कोषांग पूरी तरह से ठप हैं जिससे सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक़ों में महिलाओं से जुड़े उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से इस विषय पर संज्ञान लेने की अनुरोध किया।
AIIMS का सैटेलाइट सेंटर :
उन्होंने आग्रह किया कि जमशेदपुर जैसे औद्योगिक शहर को एक बेहतर चिकित्सा संस्थान की नित्यांत आवश्यकता है। पूरा शहर टीएमएच के भरोसे है। उड़ीसा के बालासोर की तर्ज़ पर AIIMS का सैटेलाइट सेंटर वहाँ जल्द खोला जाए क्योंकि भूवऩेश्वर और देवघर के AIIMS की दूरी वहाँ से काफ़ी ज़्यादा है। इससे सैकड़ों ज़रूरतमंदों को त्वरित मदद मिलेगी।
हवाई सेवा:
जमशेदपुर में हवाई सेवा जल्द शुरू होनी चाहिए। उड़ान योजना के तहत छोटे हवाई जहाज़ों का परिचालन इस महीने शुरू होने की घोषणा हुई है लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण देश के प्रमुख शहरों को जोड़ने की सेवा अब तक नहीं हो पाई है। धालभूमगढ पर तीन सालों से सिर्फ़ काग़ज़ी घोषणाएँ हो रही है। स्थल चयन पर अंतिम निर्णय शीघ्र होना चाहिए।
चाकुलिया-बुड़ामारा रेल लाईन:
कुणाल ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि चाकुलिया-बुड़ामारा रेलवे लाईन परियोजना को जल्द शुरू करवाने का आग्रह किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आश्वस्त किया कि वे उपरोक्त सभी विषयों पर विचार करेंगी।