नियोजन नीति पुनः स्थापित होनी चाहिए :माधव चंद्र महतो
जामताड़ा: आजसू के केंद्रीय सचिव सह नाला विधानसभा के वरिष्ठ ,कद्दावर नेता माधव चंद्र महतो ने बागडेहरी में बैठक आयोजित किया| जिसमें नियोजन नीति पर कहा कि नियोजन नीति पुण: स्थापित होनी चाहिए ताकि छात्रों का भविष्य बर्बादी की ओर धकेले जाने से बच सके| वही बिजली विभाग पर कहा कि विभाग को बिजली बिल के लिए कैंप लगाना चाहिए और किसी का एक बार में कनेक्शन नहीं काटना चाहिए |कनेक्शन काटने के पूर्व नोटिस जारी करना चाहिए| इसके अलावा कहा कि शाम के समय बिजली गुल नहीं होनी चाहिए,क्योंकि इस समय बिजली गुल हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई करते हैं जिससे पठन-पाठन बाधित हो जाती हैं| इसको बिजली विभाग को पूरी तरह से ख्याल रखते हुए शाम के समय बिजली नहीं काटना चाहिए |मौके पर काफी संख्या में आजसू के कार्यकर्ता उपस्थित थे|