समाजसेवी एवं रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति मं आयोजित 666वें नेत्र ज्योति महायज्ञ के ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन
स्वयं सेवी संस्था द्वारा इतने बड़े पैमाने पर किया जाने वाले यह कार्य स्थापित संस्थाओं के लिए उदाहरण:सरयू राय
जमशेदपुर, 8 जनवरी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा के.के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के संयोजन में समाजसेवी एवं रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति मं आयोजित 666वें नेत्र ज्योति महायज्ञ के ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में माननीय विधायक श्री सरयू राय, रेड क्रॉस नेत्र ज्योति योजना के प्रभारी चिकित्सक डॉ. बी.पी. सिंह, जाने माने एनेस्थेटिस्ट डॉ. अशोक जाडोन, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, फेडरल बैंक के मुख्य प्रबंधक करुणेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन थियेटर का फीता काटकर किया।
इस अवसर पर श्री राय ने कहा कि स्वयं सेवी संस्था द्वारा इतने बड़े पैमाने पर किया जाने वाले यह कार्य स्थापित संस्थाओं के लिए उदाहरण है, सिमित संसाधनों के साथ भी यह काम इतने अच्छे तरीके से चल रहा है कि सालों भर ऑपरेशन के लिए लोग यहां लगातार आते रहते हैं। इस संस्था के प्रति लोगों की आस्था देखकर कहा जा सकता है कि जिस महान विभूति डॉ. राम मनोहर लोहिया के नाम पर इसकी नींव पड़ी है, उनके पुण्य प्रताप भी यहां पुष्पित हैं। उन्होने अपनी शुभकामनाएं संस्था से जुड़े चिकित्सकों एवं पूरी टीम को दिया। आज नेत्र ऑपरेशन के दौरान नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. मलय द्विवेदी एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 165 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया।
आज शाम 8 बजे तक ऑपरेशन कार्य सम्पन्न हुआ, शेष बचे हुए मरीजों का ऑपरेशन सोमवार को सम्पन्न होगा। आज शिविर में मुख्य रूप से सत्यनारायण अग्रवाल, आशुतोष पारीक, राकेश मिश्र, प्रकाश मिश्र, राजू बिन्द, विशाल कुमार सिंह, मनोज कुमार बागड़ी, सुशील सिंह, दीपक शर्मा, नागराज रायचुरी, शान्ता अधिकारी, सरस्वती सरकार, विक्की कुमार, अतुल प्रियदर्शी मुख्य रूप शिविर में कार्यकर्ताओं को नेतृत्व प्रदान कर रहे थे। जुनियर रेड क्रॉस के कार्यकर्ता शिवम सिंह, शुभम् कुमार प्रसाद, शिवानी सिंह, आदित्य कुमार सिंह, अन्नत कुमार, अद्वित सिंह, अभय कुमार, सेहरिश ने नेत्र रोगियों के देखरेख की जिम्मेवारियों का विशेष ध्यान रखा।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी में रक्तदान शिविर का आयोजन
जमशेदपुर, 8 जनवरी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह की 8 तारीख को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिस कड़ी में रेड क्रॉस भवन में वर्ष का पहला रक्तदान शिविर पिछले 10 वर्षों से हाथी मार्का सरसो तेल निर्माण करने वाली कम्पनी बी. पी. ऑयल मिल्स लि. सेल्स डिपो, जमशेदपुर के सहयोग से रेड क्रॉस भवन में किया जाता है, जिस कड़ी में आज रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 112 लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर इस रक्तदान शिविर का सफल बनाया। इससे पूर्व रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन बी. पी. ऑयल मिल्स के धर्मेन्द्र कुमार, रमेश जोशी, वीरेन्द्र कुमार,
रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन रामउदय सिंह, रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के एसडीपी डोनर्स ब्लड बैंक के धीरज कुमार, के दिवाकर रेड्डी, सुजीत पाणीग्रही, रवि भूषण शर्मा, सौरभ पराशर को अतिथियों द्वारा शॉल, भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी में रक्तदान शिविर का आयोजन पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस के सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट के 178वें बैक के प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।