स्व. के. के. सिंह जी ने समाज के लिए बहुत कुछ किया और अब उनके बाद की पीढ़ी ने भी वही मार्ग चुना है, जो प्रेरणा का श्रोत है:बन्ना गुप्ता
जमशेदपुर, 7 जनवरी। इंसान की सेवा में ही परमार्थ निहित है, इससे बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं है और न ही इसे बड़ा कोई धर्म कार्य। यहां बड़ी संख्या में जो बुजुर्ग हैं और उनकी जो यहां सेवा की जा रही है। लोग उसे याद करेंगे और सराहना करेंगे। इतना उत्साह जो यहां दिख रहा है, वह बताता है कि यहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने यहां से जुड़े लोगों ने इसे काम नहीं समझा है, इसे दूसरों की सेवा भावना के लिए किया जा रहा उपक्रम समझा और तन मन से इसे कार्य को पूरे उत्साह के साथ कर रहे हैं। उक्त विचार झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने यहां राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी व रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. के. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ के उद्घाटन के दौरान व्यक्त किया। उन्होने स्व. के. के. सिंह को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि आज न सिर्फ उनका परिवार बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग में उनकी छवि महान व्यक्तियों में हैं।
उन्होने समाज के लिए बहुत कुछ किया और अब उनके बाद उनके बाद की पीढ़ी ने भी वही मार्ग चुना है, जो प्रेरणा का श्रोत है। इससे पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष रेड क्रॉस श्री पियुष सिन्हा, समाजसेवी ए. के. श्रीवास्तव, श्री अरुण बांकरेवाल, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर नेत्र ज्योति महायज्ञ-2023 का पारम्परिक उद्धाटन किया। कार्यक्रम में एसडीओ श्री सिन्हा ने अपना सम्बोधन रखते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी कार्यकर्ताओं की संस्था है और यहां पदाधिकारी नहीं सभी कार्यकर्ता के रूप में अपने काम से जाने जाते हैं,
उन्होने कहा कि यहां जो सेवा कार्य हो रहे हैं वहीं रेड क्रॉस का प्रमुख उद्देश्य है, उन्होने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को नेत्र शिविर का लाभ उठाना चाहिए और अंधत्व निवारण के इस अभियान के लिए जागरुक होना चाहिए ताकि समय पर ही इस रोग का इलाज हो सके, उन्होने समाज के सभी वर्ग की सहभागिता को लिए धन्यवाद भी प्रेषित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अरुण बांकरेवाल ने कहा कि इससे बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता कि
आप किसी को उसके आंखों की रौशनी वापस कर दें, आप एक अंधेरी दुनिया में उजाला लाने का काम कर रहे हैं, यह काम यहां सालों भर हो रहा है, इसके लिए शब्द कम है। कार्यक्रम के संयोजक एवं रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि वर्ष भर रक्तदान, नेत्र शिविर और हर प्रकार की जरूरत में आम आदमी के काम आना यह इस शहर के रेड क्रॉस ने बताया है, आज पूरे भारत में इसकी चर्चा है, मुझे खुशी है कि मैं अपने पिता के नाम से इस संस्था के माध्यम से एक अच्छा कार्य कर रहा हूं, क्योंकि यह रास्ता मुझे उन्होने ही दिखाया है। रेड क्रॉस के साथ जुड़ी उनकी स्मृतियां मुझे इस क्षेत्र में और बेहतर करने को लगातार प्रेरित करती हैं और
इससे पीछे मेरी मां श्रीमती उर्मिला सिंह की ताकत भी है। कार्यक्रम में उपस्थित रेड क्रॉस चिकित्सीय टीम की युवा चिकित्सक डॉ. पूनम सिंह ने कहा कि यह सभी का प्रयास है कि हम इस प्रकार के शिविरों में सालों भर सेवा देते हैं और उस खुशी का कोई मोल नहीं, जब एक व्यक्ति बुझे हुए चेहरे के साथ आता है और आंखों की पट्टियां खुलने का बाद वह चेहरा खुशी से रौशन हो जाता है। इस खुशी के अहसास में हम चिकित्सक समझते है कि हमारे लिए भी ईश्वर का आशीर्वाद निहित है। कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस सोसाईटी,
[su_youtube url=”https://youtu.be/EWcbF3J0RpQ”]
पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रेड क्रॉस के कार्यों का सचिवीय प्रतिवेदन रखा, कार्यक्रम में राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष ने स्वागत भाषण किया तथा राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के सचिव सत्यनारायण अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के संरक्षक श्रीमती उर्मिला सिंह, निदेशक रश्मि सिंह, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, रामरतन अग्रवाल, श्रवण कुमार देबुका, राकेश मिश्र, डी. के. घोष, राजकिशोर सिंह, प्रभुनाथ सिंह, अनील नरेड़ी, आशीष अग्रवाल, प्रमोद झा, सुनील अग्रवाल, विशाल कुमार सिंह, मनोज कुमार बागड़ी, आशुतोष पारीक मुख्य रूप से उपस्थित थें। नेत्र ज्योति महायज्ञ के पहले दिन 670 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा की गयी। आंखों की जांच में चयनित नेत्र रोगियों का ब्लड प्रेशर एवं सूगर जांच किया गया, जिसमें कुल 245 नेत्र रोगी ऑपरेशन योग्य पाये गये हैं। दो दिनों में सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में अधिक से अधिक ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया है ताकि सभी नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया जा सके। नेत्र शिविर में 30 सदस्यीय कार्यकर्ताओं की टीम सेवा दे रही हैं जो
रजिस्ट्रेशन से लेकर चिकित्सीय गैर चिकित्सीय कार्यों में संलग्न होकर शिविर को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभा रही है। कल रविवार 8 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे माननीय विधायक श्री सरयू राय, फेडरल बैंक, जमशेदपुर के मुख्य प्रबंधक करुणेश मिश्रा एवं के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन की निदेशक श्रीमती रश्मि सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन ऑपरेशन थियेटर का फीता काटकर किया जायेगा।