सांसद विद्युत वरण महतो ने गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत पुष्पगुच्छ व साल ओढ़ाकर किया
सांसद विद्युत वरण महतो ने आज चाईबासा के विजय संकल्प रैली में भाग लिया ।इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर एवं उन्हें साल ओढ़ाकर किया।
इससे पूर्व विजय संकल्प रैली के विशाल सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा झारखंड राज्य का गठन जल, जंगल और जमीन की रक्षा को लेकर किया गया था लेकिन आज सबसे अधिक लूट और भ्रष्टाचार जल जंगल और जमीन की हो रही है ।
उन्होंने कहा कि पूरा कोल्हान प्रमंडल खनिज संपदा से भरपूर है लेकिन आज भी कोल्हान के लोग लाल पानी पीने को विवश है। उन्होंने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बुरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है एवं लोगों को ठगने का काम कर रही है ।आने वाले समय में जनता इसका करारा जवाब देगी।