नई दिल्ली. वाट्सएप दुनियाभर में एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. कोरोना के समय से इसका इस्तेमाल पर्सनल और ऑफिशियल दोनों कामों के लिए होने लगा है. चूंकि, ऐप में लोग मैसेज के अलावा फोटो और वीडियो भी शेयर करते हैं. ये ऐप काफी स्टोरेज भी लेता है. ऐसे में स्टोरेज स्पेस को फ्री करने के लिए वॉट्सऐप कुछ तरीके ऑफर करता है. आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में.
किसी भी डेटा को डिलीट करने से पहले ये देखें कि वॉट्सऐप आपके स्मार्टफोन में कितना स्पेस ले रहा है. वॉट्सऐप डेटा व्यू करने के लिए आपको WhatsApp> Settings> Storage and data > Manage storage पर जाना होगा. यहां से आप देख पाएंगे कि फोन मेमोरी कितनी है और वॉट्सऐप मीडिया ने कितना स्पेस लिया हुआ है.
मीडिया को ऐसे रिव्यू और डिलीट करें
स्टोरेज को व्यू करने के बाद आप मीडिया को रिव्यू कर सकते हैं और लार्ज या ज्यादा बार फॉर्वर्ड किए गए आइटम्स को डिलीट कर सकते हैं. आप मीडिया को चैट के हिसाब से भी डिलीट कर सकते हैं.