इस्लामाबाद. बलूचिस्तान में रविवार को सिलसिलेवार कम ब्लास्ट हुए. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक क्वेटा के सबजल रोड पर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ. इसके अलावा सड़क पर दो हथगोले फेंके गए, जिनमें से एक में ब्लास्ट हो गया, जबकि दूसरे को निष्क्रिय कर दिया गया है. क्वेटा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. ब्लास्ट में किस विस्फोट पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है. इस बात की जांच की जा रही है.
इस बीच, इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. कर्मचारियों को मैरियट होटल में जाने से रोक दिया. दूतावास ने एक बयान में कहा, अमेरिकी सरकार इस बात से अवगत है कि अज्ञात व्यक्ति संभवत: छुट्टियों के दौरान इस्लामाबाद के मैरियट होटल में अमेरिकियों पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं. दूतावास ने सरकारी कर्मचारियों को इस्लामाबाद में गैर-जरूरी और अनौपचारिक यात्रा से परहेज करने के लिए भी कहा है.
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया-सीएम
हादसे के बाद बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुडूस बिजेन्जो ने कहा कि पुलिस प्रमुख को शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने को कहा गया है. इससे पहले पाकिस्तान में कई आतंकी हमले हुए हैं. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू शहर में हाल ही में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने आतंक रोधी विभाग के परिसर को अपने कब्जे में ले लिया था. वहीं, दक्षिण पश्चिम सीमा पर झड़प और गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं.
टीटीपी के इनसे रिश्ते
बता दें कि टीटीपी, अफगान, तालिबान से जुड़ा है. पिछले साल अगस्त में पड़ोसी अफगानिस्तान में तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था. कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन ने नवंबर में पाकिस्तान सरकार के साथ अफगान तालिबान की मध्यस्थता से संघर्ष विराम की समाप्ति की घोषणा के बाद से हमलों को तेज कर दिया है.