विधवा को आवास नही मिलने पर झोपड़ी में निवास करने को विवश
निजाम खान
जामताड़ा: सरकार गरीबों को रहने के लिए पीएम आवास,विरषा मुंडा आवास सहित आदि आवास की योजनायें दे रही है।पर जमीनी हकीकत को देखा जाये तो मामला कुछ और ही देखने को मिलती है।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।बिक्रमपुर पंचायत के पांचकुड़ी गांव की विधवा महीला असलीम बीवी एक झोपड़ी में रहने को विवश है।असलीम बताती है कि वह परिवार के 8 सदस्य को लेकर रहती है।उनकी माने तो उनके परिवार को अब बरसात के दिनों में भीजकर ही आवासन करना पड़ता है।असलीम बताती है कि उनका पीएम आवास के सूची में नाम आया था।वह पंचायत सचिव गांधी किस्कू पर आरोप लगाते हुये कहा कि किस्कू ने मिलीभगत कर सूची से नाम हटा दिया है।वह उपायुक्त से आवास देने की मांग किया है।इस संबंध में पंचायत सचिव गांधी किस्कू से संपर्क करने का कोशीश किया गया पर संपर्क नही हो पाया।
क्या कहते है अधिकारी:असलीम अपने परिवार के साथ झोपड़ी में निवास करती है,इस संबंध में जानकारी मिली है।पंचायत सचिव को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरत पड़ने पर विरषा मुंडा आवास दिया जायेगा।
गिरीवर मिंज,बीडीओ सह सीओ,कुंडहित।