उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में झारखंड विद्यालय स्वास्थ्य अभियान को लेकर आहूत बैठक संपन्न
कोविड 19 वैक्सीनेशन को लेकर उपायुक्त ने दिए निदेश; टेस्टिंग एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की गति को बढ़ाएं
बैठक में बोले उपायुक्त – सभी विद्यालय को कवर करें; जो सक्रिय शिक्षक हैं उन्हें आरोग्य दूत के लिए चयनित करें
आज दिनांक 22.12.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की समाहरणालय सभागार में संबंधित पदाधिकारियों के साथ झारखंड विद्यालय स्वास्थ्य अभियान को लेकर बैठक आहूत किया गया।
बैठक में अभियान के तहत आगामी 31 जनवरी 2023 तक बच्चों को चिन्हित कर स्वास्थ्य जांच, माइक्रोलेवल प्लान बनाने, कोविड वैक्सीनेशन, टेस्टिंग एवं ट्रेसिंग बढ़ाने, सक्रिय शिक्षक को आरोग्य दूत चयनित करने एवं प्रशिक्षित करने सहित ऑडियोमेट्री जांच एवं विद्यार्थियों को समुचित दवा का किट उपलब्ध सहित अन्य बिंदुओं पर विमर्श किया गया।
*स्वास्थ्य जांच कर समय पर बीमारी की पहचान कर उनका उपचार करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य*
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि स्वास्थ्य जांच कर समय पर बीमारी की पहचान हो जाये ताकि बाद में होनेवाली स्वास्थ्य की चुनौतियों से बचा जा सके। यह अभियान किशोर-किशोरियों के लिए संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत चलाया जायेगा. इसके तहत विद्यार्थियों की श्रवण दोष, दृष्टि दोष, टीबी, एनीमिया, त्वचा, घेंघा और फ्लोरोसिस, दंत रोग जैसे बीमारी की जांच कर इलाज करने हेतु है।
*माइक्रोप्लान बनाकर कार्य करें,सभी विद्यालय कवर होने चाहिए*
उपायुक्त ने इस संबंध में कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य दोनों विभाग को समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि हमारे कक्षा 6 से 12 तक के अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित कारण के समय पर जांच एवं उपचार किया जा सके।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान जिला एवं प्रखंड स्तर पर मॉनिटरिंग एवं इवेल्यूशन टीम का गठन करने साथ ही विद्यालयवार बच्चों के माइक्रोप्लान बनाकर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले अंतर्गत 4 स्वास्थ्य ब्लॉक में आने वाले सभी विद्यालय का कवर करेंगे। उन्होंने विद्यालयवार बच्चों की सूची अच्छे से तैयार करने तथा अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कोविड 19 टीकाकरण को लेकर फॉलोअप करते हुए सभी विद्यालयो में छूटे बच्चों का टीकाकरण हेतु निर्देश दिया, साथ ही कॉविड टेस्टिंग एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*बैठक में इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, डीपीएम संगीता लुसी बाला एक्का, एपीओ सुश्री बंदना कुमारी, एमओआईसी, बीईईओ सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।