उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज पहल एवं निर्देश पर जामताड़ा प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित एल्डर्स क्लब में बच्चों ने बुजुर्गों के संग खूब की मस्ती
बच्चों ने खेल- कूद, मनोरंजक गतिविधियों एवं प्रेरक प्रसंगों के जरिए बिताया अपना खुशनुमा पल
बच्चों ने बताया कि यहां आकर एवं बुजुर्गों से मिलकर बहुत खुशी हुई
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के पहल पर विगत माह से एल्डर्स क्लब में महीना का एक दिन बच्चे बुजुर्गों संग क्लब में जाकर बीता रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 20.12.2022 को जामताड़ा प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित एल्डर्स क्लब में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे बच्चियों ने बुजुर्गों के सान्निध्य में खूब सारी मस्ती की एवं ज्ञानवर्धक बातें भी सीखा।
*बच्चों ने कहा बार बार आने को मन करेगा*
एल्डर्स क्लब जामताड़ा में छोटे बच्चे बच्चियों ने बताया कि आज यहां आने का मौका मिला हमलोगों ने खूब सारी मस्ती की। यहां पर टेनिस, कैरमबोर्ड, लूडो, शतरंज, वॉलीबॉल आदि खेलने में मौका मिला। यहां पर जो पार्क है वो बहुत सुंदर है। बुजुर्गों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने हमे बहुत सारी अच्छी अच्छी बातें बताई, हमसे कई सारे प्रश्न पूछे बार बार यहां आने का मन करेगा।
*बच्चों को अच्छी अच्छी बातें बताई*
वहीं एल्डर्स क्लब में बुजुर्गों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा श्री जहीर आलम भी उपस्थित थे। उन्होंने भी बुजुर्गों के साथ बच्चों को बहुत सारी अच्छी अच्छी बातें बताई। बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा एवं खेल खेल में बच्चों को अपने जीवन में अच्छी आदतों को अपनाने, साफ सफाई रखने, मन लगाकर पढ़ने, बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने एवं उनकी आज्ञा मानने, आपस में मिलजुलकर रहने सहित कई चीजों की शिक्षा दी। वहीं बच्चों को बताया गया कि काफी ठंड बढ़ गई है ऐसे में गर्म कपड़े पहन कर ही स्कूल जाएं।