कुंडहित प्रखंड के सलूका ग्राम में प्रगतिशील युवा कृषक श्री सजल दास द्वारा लगभग 2 एकड़ में केले की खेती का वर्तमान स्थिति का जायजा BTM सुजीत कु सिंह के द्वारा लिया गया । श्री सजल दास द्वारा अपने मेहनत दृढ़ संकल्प के बल बंजर भूमि को खेती अनुकूल बना कर लगभग 1000 केले पौधो को अपने बगान में लगाया है। गत वर्ष जिला कृषि कार्यालय जामताड़ा द्वारा उधान विभाग की ओर से 200 केले का पौधा जी 9 वैरायटी की उपलब्ध कराई गई थी , बाकी 800 केले के पौधो को उन्होंने बंगाल से क्रय कर के मंगाया है। केले की पौधो की वर्तमान स्थिति काफी अच्छी है और यह दो से तीन महीने में पूर्ण रूप से बाजार में बिकने को तैयार हो जायेगा। इसके अलावा श्री सजल जी के द्वारा नारियल,आम बैर एवम सागवान के पौधों को भी अपने बगीचे में लगाया लगाया गया है। बीटीएम सुजीत कु सिंह के द्वारा युवा कृषक सजल दास को पीएम के स वाई के अंर्तगत स्पिंकलर एवम ड्रीप लगाने हेतु तत्काल आवेदन देने हेतु तकनीकी सलाह दी ताकि सिंचाई में जो परेशानी हो रही है उसे कम किया जा सके एवम जल का सही उपयोग पौधे के जड़ तक हो सके। बीटीएम श्री सिंह के द्वारा इंटीग्रेटेड कृषि अपनाने की तकनीकी सलाह दी गई , जिसमे बगीचे के पास स्थित तालाब में मत्स्य पालन , बतख व मुर्गी पालन तथा गव्य पालन कर अच्छी आमदनी की जा सकती है। वर्तमान में इंटीग्रेटेड फार्मिंग समय की मांग है, जिसे सजल दास जैसे युवा किसान, अपना कर आत्म निर्भर बन सकते है।