जमशेदपुर : इंटर महाविद्यालय कबड्डी खेल प्रतियोगिता में ग्रेजुएट महाविद्यालय को मिला पहला स्थान
द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर इंटर स्तरीय महाविद्यालय कबड्डी खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार थी. यह कार्यक्रम का आयोजन द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन,
जमशेदपुर ने मंगल सिंह अखाड़ा कदमा में किया था. कार्यक्रम का शुरुआत दीपिका कुजूर के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट द्वारा मार्च- पास्ट करते हुए मंगल सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण प्रति कुलपति, कोल्हन विश्वविद्यालय, चाईबासा के डॉ कामिनी कुमार, महाविद्यालय के प्राचा प्राचार्या डॉक्टर मुकुल खंडेलवाल, खेल प्रभारी डॉक्टर प्रणति प्रभा एकका ने किया.
कार्यक्रम का शुरुआत जया शर्मा के नेतृत्व में बी एड के छात्राओं शेफाली, आशा, बिना, सोमा के द्वारा स्वागत गीत गाकर शुरू किया गया. इस कार्यक्रम को प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार के द्वारा नारियल फोड़कर खेलों का शुरुआत किया गया.
इस कार्यक्रम में डॉ मुकुल खंडेलवाल के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ कामिनी कुमार को फूलों का