200 टीबी मरीजों को टाटा स्टील फाउंडेशन एक साल तक निशुल्क पोषक आहार उपलब्ध कराएगी
– पोटका सीएससी में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पहले दो माह का बांटा गया पोषक आहार
जमशेदपुर। स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से पोटका सीएससी के अंतर्गत इलाजरत 200 टीबी मरीजों को एक साल तक पोषक आहार उपलब्ध कराएगी। मंगलवार को पोटका सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन और टाटा स्टील फाउंडेशन के अधिकारियों ने पहले दो महीने का पोषक आहार मरीजों को उपलब्ध कराया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से इलाजरत टीबी मरीजों को पोषक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। यह राज्य सरकार की योजना है। हमलोगों का प्रयास है कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे
और इसी अभियान के तहत टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से टीबी मरीजों को पोषक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके। पोषक आहार के रूप में प्रति मरीज को एक माह में डेढ़ किलो मसूर दाल, डेढ़ किलो अरहर दाल, डेढ़ किलो चना दाल, आधा किलो चिनिया बदाम, एक किलो गुड़ और आधा किलो सोयाबीन दिया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि टीबी मरीजों के छह माह के लगातार इलाज और दवा वे बिल्कुल स्वस्थ हो सकते हैं। इस दौरान मरीजों को पोषक आहार लेना काफी जरूरी होता है।
टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही खाद्य सामग्रियों में सारे जरूरी पोषक तत्व है, जो एक मरीज को स्वस्थ रखने के लिए काफी है। पोषक आहार वितरण कार्यक्रम में टाटा स्टील फाउंडेशन के डॉ. भरत, डीटीओ डॉ. मृत्युंजय धावड़िया, डब्ल्यूएचओ की अनुपमा, एमओआईसी डॉ. रजनी माहकुर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुकांत धर, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।