CRM विभाग मैं वार्षिक खेल प्रतियोगिता JRD स्पोर्ट्स कंपलेक्स में संपन्न
टाटा स्टील के CRM विभाग में सभी कर्मचारियों के साथ वार्षिक खेल प्रतियोगिता जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में संपन्न हुआ।
खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ के साथ 400 मीटर रिले रेस, लॉन्ग जंप, शॉट पुट थ्रो, रस्सी खींचना प्रतियोगिता सभी वर्ग के कर्मचारियों ने भाग लिया साथ में महिला वर्ग में भी 100 मीटर दौड़ लॉन्ग जंप एवं शॉट पुट थ्रो की प्रतियोगिता किया गया।
इस प्रतियोगिता के शुरुआत में विभागीय हेड कैसे झा एवं विभागीय यूनियन ऑफिस बीयर सह सचिव नितेश राज, जेडीसी चेयरमैन अश्वनी मथान एवं विभागीय प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का शुरुआत किया गया।
यह प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कमेटी से प्रशस्ति श्रेया,संदीप बहरा, गुलाब यादव, चंद्रशेखर, प्रेम पांडे, अफजल, जे के सिंह, सुब्बाराव सभी ने सहयोग किया।
मौके पर कंपनी हेड उमा शंकर पटनायक,साई कुमार,कर्मचारी प्रतिनिधि अशोक गुप्ता,दिनेश्वर कुमार, सूरज कुमार, सुभाष प्रधान एवं CRM कर्मचारी साथी मौजूद थे.