अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई है. भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि ये झड़प नौ दिसंबर 2022 को हुई.भारतयी सेना ने बताया कि नौ दिसंबर को पीएलए के सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में घुसे, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की.
इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को चोट आई हैं.भारतीय सेना के अनुसार दोनों देशों के सैनिक तत्काल घटनास्थल से पीछे हट गए हैं. झड़प के बाद शांति स्थापित करने के लिए इलाके के कमांडर ने चीनी समकक्ष के साथ फ़्लैग स्तर की वार्ता की.भारत के एक बड़े अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने भारतीय रक्षा अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि
अरुणाचल के तवांग में हुई झड़प में भारतीय सैनिकों के मुक़ाबले चीनी सैनिक अधिक संख्या में घायल हुए हैं.लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून 2020 को दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद ये इस तरह का पहला मामला है. उस समय 20 भारतीय जवान मारे गए थे और कई घायल हुए थे.