छुटभैया नेता मानगो गाँधी मैदान में हो रहे सौंदर्यीकरण के नाम पर राजनीति रोटी सेंक रहे हैं: मनोज झा
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए काँग्रेस पार्टी के वरीय महासचिव एवं मंत्री बन्ना गुप्ता के मानगो के प्रभारी मनोज झा ने कहा है कि कुछ राजनीतिक दल के छुटभैया नेता मानगो गाँधी मैदान में हो रहे सौंदर्यीकरण के नाम पर राजनीति रोटी सेंक रहे हैं और लोगोँ को दिग्भ्रमित कर रहे है तथा धार्मिक भावनाओं से खेल रहे हैं l आगे मनोज झा ने कहा है कि गाँधी मैदान में जहाँ दुर्गा पूजा होता आ रहा है, दुर्गा पूजा वहीं होगा l
पूजा स्थल एवं पंडाल निर्माण के स्थल में कोई निर्माण कार्य नहीं होगा वह स्थल पूजा के आयोजन हेतु रिक्त रहेगा परंतु कुछ गंदी मानसिकता के लोग मानगो में चुनाव को लेकर घटिया स्तर की राजनीति कर रहे हैं और लोगों में भ्रम फैला रहे हैं.आगे मनोज झा ने कहा है कि गाँधी मैदान में सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता और सांसद श्री विद्युत् वरण महतो ने संयुक्त रूप से किया है अगर माननीय सांसद जी को कोई आपत्ति होती तो वे इस योजना पर अपनी आपत्ति जरूर करते l
क्योंकि यह योजना जनहित में हैं और मानगो की सम्मानित आम जनता के लिए है और इस योजना से किसी धार्मिक भावनाओं का कोई सरोकार नहीं है l
शक्ति की देवी माँ दुर्गा की पूजा जिस स्थल पर होती है ये भविष्य में भी उसी स्थल पर होती रहेगी l आगे मनोज झा ने विकाश कार्यों में दलगत भावना से उपर उठकर सभी से सहयोग की अपील की है.