पिछले महीने भोजपुर कॉलोनी में एक परिवार का घर पूरी तरह से जल कर राख हो गया था जिसे दंपति ने किसी तरह से धन अर्जित कर बनाया था। इस घटना की जानकारी जैसे ही भाजपा नेत्री नीलू झा को हुई इस आगजनी की जानकारी हुई नीलू झा उस स्थान पर पहुंच कर उसका जायजा लिया मदद का आश्वासन भी दिया ।
नीलू झा ने भारतीय जनता पार्टी के नेतागण एवं सामाजिक कार्यकर्ता से संपर्क कर बहुत से लोगों को इस घटना की जानकारी दी। नीलू झा के आग्रह को गंभीरता पूर्वक सभी ने लिया एवं मदद के लिए आगे आए।
आज उनका घर रहने लायक तैयार हो गया। उनके घर में सत्यनारायण प्रभु जी का पूजा सम्पन्न करवा कर उनको उस घर में शिफ्ट करवा दिया।
इस परिवार को मदद करने मे माननीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार , समाज सेवी शिव शंकर बारी डीह मंडल के अध्यक्ष संतोष ठाकुर एवं पदाधिकारियों के साथ पवन अग्रवाल संजीव कमलेश सिंह , डॉ सुनीता बेदी , रश्मि भारद्वाज लक्ष्मी मिर्धा भारती कुमारी एवं मेरे पड़ोसियों का भी योगदान रहा। सभी के सहयोग रहने लायक घर हो गया परिवारों के बीच में खुशी है
नीलू झा ने दिल से सभी को बहुत बहुत आभार प्रकट करती हूँ।