बिरसानगर पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाले दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिरसा नगर थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के साथ-साथ चोर उचक्के पर लगातार हो रही कार्रवाई से स्थानीय निवासी राहत महसूस कर रहे हैं वही दबी जुबान से लोग यह कहने लगे हैं कि बिरसानगर पुलिस की टीम भावना से एक बार फिर से क्षेत्र शांति बहाली की ओर बढ़ रहा है
ज्ञात हो कि बिरसानगर थाना क्षेत्र के प्रधान कॉलोनी से राजू सिंह की बाइक 24 नवंबर को चोरी हो गयी थी. बाइक चोरी करने के बाद उसके पार्ट-पूर्जे खोलकर बेचने की योजना बनाते हुये पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसका खुलासा बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने रविवार को किया. उन्होंने बताया कि घटना की लिखित शिकायत 25 नवंबर को दी गयी थी.
बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने बिरसानगर जोन नंबर 2 बी का ब्रजेश दुबे उर्फ चुन्नू और बिरसानगर काली मंदिर का मोहन सोरेन को गिरफ्तार किया है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक को पार्ट-पूर्जे के साथ बरामद कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर बिरसानगर के जोन नंबर 2 बी के मैदान के पास की झाड़ी से 26 नवंबर को बाइक का चेसिस बरामद किया गया. इसके बाद ब्रजेश को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर ही मोहन सोरेन को दबोचा गया. इसके बाद पुलिस ने बाइक के सभी सामान को बरामद कर लिया.
थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बाइक चोरी की घटना का उद्भेदन करने के लिये जो टीम बनाई थी उसमें एसआइ दीपक कुमार दास, एसआइ मृणाल कुमार, एसआइ सुरेश प्रसाद वर्मा, हवलदार किरण हांसदा और आरक्षी जागरण मुंडा शामिल थे
एक दूसरी मिल रही सूचना के अनुसार परसुडीह पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक को किया है गिरफ्तार जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था