Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जमशेदपुर की सुर्खियां
    Breaking News झारखंड

    जमशेदपुर की सुर्खियां

    Nijam KhanBy Nijam KhanNovember 26, 2022Updated:November 26, 2022No Comments8 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    जमशेदपुर के मानगो में शनिवार खंडा साहेब और खुदीराम बोस के प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो को आमंत्रण नहीं करने से नाराज भाजपाइयों ने मंत्री बन्ना गुप्ता और जुस्को का जोरदार विरोध कर दिया

    जमशेदपुर के मानगो में शनिवार खंडा साहेब और खुदीराम बोस के प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो को आमंत्रण नहीं करने से नाराज भाजपाइयों ने मंत्री बन्ना गुप्ता और जुस्को का जोरदार विरोध कर दिया. हालात इतनी बिगड़ी कि भाजपा और कांग्रेसी आपस में भिड़ गए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. वहीं भारी विरोध के बीच किसी तरह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रतिमा का अनावरण किया और चलते बने. कार्यक्रम में टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी भी मौजूद थे. भाजपाइयों ने उनका भी जोरदार विरोध किया. भाजपाइयों ने स्थानीय सांसद के अपमान का आरोप टाटा स्टील पर लगाया है.

    जमशेदपुर मे सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है, शनिवार को चुनाव के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया

    इस बार कुल चार प्रत्याशी मैदान मे है, जिसमे सरदार भगवान सिंह, हरमिन्दर सिंह मिंदी, सरदार महेन्द्र सिंह और हरविन्दर सिंह मंटू का नाम शामिल है, वैसे पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुक्खे के नाम से भी नामांकन पत्र लिया गया था, लेकिन उसे दाखिल नहीं किया गया, सभी फॉर्म के जाँच एक स्कूटनी के बाद चुनाव के प्रक्रिया को संपन्न करवाया जायेगा, हालांकि चुनाव कमिटी ने अभी चुनाव के तिथि की घोषणा नहीं की है, तमाम प्रतिनिधियों ने समाजहित के कार्यों को अपनी पहली प्राथमिकता बताई, साथ ही सभी को एकजुट कर आगे बढ़ने को लक्ष्य बताया.

    जमशेदपुर के मानगो गोलचक्कर पर शहीद खुदीराम बोस के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम मे बंग समुदाय को उचित सम्मान नहीं दिये जाने का विरोध बंग बंधु संस्था ने किया है

    जमशेदपुर के मानगो गोलचक्कर पर शहीद खुदीराम बोस के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम मे बंग समुदाय को उचित सम्मान नहीं दिये जाने का विरोध बंग बंधु संस्था ने किया है, इनके द्वारा जुस्को प्रबंधन का विरोध किया गया.
    बंग बंधु संस्था के लोगों ने कहा की ज़ब इस स्थान का नवीनिकरण का कार्य शुरू किया गया था, तब प्रशाशन और जुस्को के आग्रह पर शहीद की प्रतिमा को बंग बंधु संस्था ने संभाल कर रखा था, लेकिन इसके बाद प्रतिमा दोबारा स्थापित हुई और इसका अनावरण किया गया, लेकिन इस कार्यक्रम मे बंग समुदाय के एक भी प्रतिनिधि को मंच पर स्थान नहीं दिया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है, इन्होने कहा की इस अपमान का दोषी आयोजन करता जुस्को प्रबंधन है, और इसके खिलाफ बंग समुदाय आंदोलन भी करेगी.

    प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय बहरागोड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु एवं अंचल अधिकारी श्री जितराय मुर्मू के अध्यक्षता में संबिधान दिवस का शपथ दिलाया गया

    प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय बहरागोड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु एवं अंचल अधिकारी श्री जितराय मुर्मू के अध्यक्षता में संबिधान दिवस का शपथ दिलाया गया। साथ में उपस्थित सभी सदस्यों ने दोहराया कि हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज की तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं । जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थें। साथ ही प्रखंड अन्तर्गत सभी पंचायतों में संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, मुखिया एवं जनप्रतिनिधि के शपथ लिया।

    बहरागोड़ा के आयुष चिकित्सालय के समीप शनिवार से दो दिवसीय आयुष मेला का शुभारंभ हुआ

    बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बहरागोड़ा के आयुष चिकित्सालय के समीप शनिवार से दो दिवसीय आयुष मेला का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने ऑनलाइन के माध्यम से किया। शिविर का विधिवत शुभारंभ प्रमुख श्रीमती सुषमा सोरेन मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहू, जिला आयुष पदाधिकारी डॉ आलोक चंद्र श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू, 20 सुत्री अधयक्ष्य श्री असित मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिला आयुष पदाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आयुष से बहुत तरीके के फायदे होते हैं इस आयुष अस्पताल में अब से प्रतिदिन डॉक्टर बैठेंगे जो भी हमारे पास संसाधन है उससे बेहतर इलाज करने का कोशिश किया जाएगा। सरकार की मंशा है कि बेहतर से बेहतर सेवा आप लोगों के बीच हम दे। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार रखें। इस शिविर में डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं इलाज की गई। लोगों के बीच निशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया इस शिविर में स्त्री रोग,सामान्य चिकित्सा,योगा,मातृत्व स्वास्थ्य, होम्योपैथी,औषधि पौधे आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर आयुष निर्देशक डॉ फजलस समी,आयुष कोऑर्डिनेटर डॉ अनुज कुमार मंडल,सुपर्णा नायक,आयुष प्रभारी डॉ रणधीर कुमार,डॉ गोपीनाथ महाली,डॉ परमजीत कुमार,डॉ राकेश पाल,डॉ प्रतिमा गोप,डॉ सत्यनारायण भगत आदि समेत सभी सीएचओ, एएनएम, आँगनवाड़ी के पर्यबेक्षक, सेविका आदि उपस्थित थे।

    आज अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, जमशेदपुर में श्री बंम बैजू नियोजन पदाधिकारी द्वारा संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई

    आज अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, जमशेदपुर में श्री बंम बैजू नियोजन पदाधिकारी द्वारा संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई। नियोजन पदाधिकारी द्वारा संविधान दिवस के संदर्भ में विशेष चर्चा किए। इस अवसर पर सुश्री प्रियंका भारती नियोजन पदाधिकारी, कार्यालय के कर्मचारियों एवं कार्यालय में अवस्थित पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी हेतु अध्ययन करने वाले युवा एवं अन्य उपस्थित थे।

    निदेशक, समाज कल्याण, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड श्री छवि रंजन द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, ओल्ड एज होम एवं तेजस्विनी क्लब का निरीक्षण किया गया

    वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण के दौरान निदेशक समाज कल्याण महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सभी को शपथ दिलाई गई।

    01. वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत दिए जा रहे सभी सुविधाओं, पंजीकृत केसों की संख्या एवं कर्मियों के स्थिति के बारे में जानकारी ली गई । साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ आयोजित बैठक में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत सभी लाभुकों की शत-प्रतिशत पूर्ण विवरणी निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराई गई एक्सेल शीट में प्रविष्टि करते हुए अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । पोषण ट्रैकर एप में शत-प्रतिशत वास्तविक लाभुकों की प्रविष्टि करने का भी निर्देश दिया गया।

    02. तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला में संचालित प्रशिक्षण केंद्र एवं अध्ययन केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं सेवा प्रदाताओं द्वारा ससमय विपत्र उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक, तेजस्विनी परियोजना को दिया गया।

    03. ओल्ड एज होम- राज योगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन आशीर्वाद भवन न्यू बाराद्वारी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान भवन की स्थिति, राशि ,रह रहे बुजुर्गों की संख्या, चिकित्सा सुविधा इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई।

    04. तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत तेजस्विनी क्लब बांसबेट, भुईयाडीह का निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थित किशोरियों से बातचीत की गई एवं उनकी पढाई एवं महत्वाकांक्षा के बारे में जाना गया । साथ ही क्लब की स्थापना, राशि के उपयोग, क्लब की बैठक, आर्थिक आय अर्जन, गतिविधि आदि पर चर्चा की गई साथ ही जिला समन्वयक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

    05. आंगनबाड़ी केंद्र बाबुडीह-03 का निरीक्षण किया गया । आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका से आंगनबाड़ी से संबंधित संचिका, वृद्धि निगरानी पंजी, कुपोषित अल्प कुपोषित बच्चों की स्थिति, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं, पोषाहार वितरण आदि के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

    निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

    आज संविधान दिवस के अवसर पर जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी श्री जगदीश प्रसाद यादव के अध्यक्षता में कार्यालय के सभी पदाधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पठन/ शपथ लिया गया

    आज संविधान दिवस के अवसर पर जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी श्री जगदीश प्रसाद यादव के अध्यक्षता में कार्यालय के सभी पदाधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पठन/ शपथ लिया गया।
    मौके पर नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, कनीय अभियंता, प्रभारी कर दारोगा एवम अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleमानगो की जनता को समर्पित है नवनिर्मित गोलचक्कर: मंत्री बन्ना गुप्ता
    Next Article जामताड़ा की सुर्खियां

    Related Posts

    नए सीजेआई जस्टिस बी.आर. गवई के छोटे कार्यकाल की बड़ी चुनौतियां

    May 15, 2025

    लावारिस मिलती नवजात बच्चियाँ: झाड़ियों से जीवन तक

    May 15, 2025

    काबिलियत और अंक: दोनों में फर्क समझें

    May 15, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    नए सीजेआई जस्टिस बी.आर. गवई के छोटे कार्यकाल की बड़ी चुनौतियां

    लावारिस मिलती नवजात बच्चियाँ: झाड़ियों से जीवन तक

    काबिलियत और अंक: दोनों में फर्क समझें

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई: कांग्रेस

    ‘ ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है, विपक्ष को ‘अवांछित’ सवाल नहीं उठाने चाहिए : भाजपा

    छत्तीसगढ़ में 21 दिन चले नक्सल विरोधी अभियान में 31 नक्सली मारे गए, 18 जवान भी घायल

    बैकुंठ शुक्ल की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दीं श्रद्धांजलि

    ऑपरेशन सिंदूर की गौरवगाथा और भारतीय सेना के पराक्रम को समर्पित विशाल तिरंगा यात्रा की सभी तैयारियां हुई पूरी

    चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक माप (दौड़) परीक्षा के प्रथम दिन फतेहपुर, कुंडहित एवं नाला के सफल अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण में हुए सम्मिलित,कुल 584 अभ्यर्थियों में से 31 रहे अनुपस्थित

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.