जमशेदपुर जिला प्रशासन ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ की कार्रवाई
जमशेदपुर जिला प्रशासन ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. बुधवार को एसडीओ पियुष सिन्हा के निर्देश पर टेल्को थाना अंतर्गत घोड़ाबांधा में जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खाने को ध्वस्त कर दिया है. इससे पूर्व भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. बता दें किस शहर में ऐसे कई अवैध बूचड़खाने संचालित हो रहे हैं. इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जिला प्रशासन से अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खाना को हटाने की मांग की थी. आए दिन क्षेत्र में तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्यवाई शुरू कर दी है. मौके पर मौजूद सिटी एसपी के विजय शंकर ने कहा कि अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खाने के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
के विजय शंकर ( सिटी एसपी जमशेदपुर)
राष्ट्रीय जन सेवा समिति ने राज्य भर के तमाम सरकारी बसों मे बी.पी.एल कार्ड धारियों मे 50 प्रतिशत किराये मे छूट दिये जाने की मांग उठाई है, इनके द्वारा इसको लेकर बुधवार को जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.
इन्होने धरने के दौरान जिले के उपायुक्त के मध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा है, इन्होने कहा की राज्य भर के बी. पी. एल कार्ड धारियों को सरकारी बसों के किराये मे छूट दी जानी चाहिए, ये कार्ड धारक काफ़ी गरीब तबके के लोग है, जिन्हे वाकई इसकी आवश्यकता होती है, कई बार बसों के किराये के पैसे नहीं होने के कारण जरुरी कामों के लिए भी कार्ड धारक सफर नहीं कर पाते हैँ, इन्होने कहा की इससे पूर्व भी इस सम्बन्ध मे इन्होने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ, इस कारण से धरना देकर इन्होने सरकार के समक्ष एक बार फिर से मांग उठाई है.
जमशेदपुर से 50 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बंदवान थाना अंतर्गत डांगरजुड़ी गांव के समीप स्कूली बच्चों से भरा बस अनियंत्रित होकर पलट गया. बस में सवार किरीब 40 बच्चे घायल हो गए हैं. इनमें से 15 बच्चे बुरी तरह से घायल हैं. सभी बच्चों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है. जहां 10 की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे भालू पहाड़ स्कूल के छात्र है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सभी बच्चों के परिजन भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और अपने बच्चों का इलाज करा रहे हैं. घटना कैसे घटी फिलहाल यह पता नहीं चल सका है.
सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज हेमंत हटाओ – झारखंड बचाओ आंदोलन के तहत आज रामगढ़ के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन पर किया ।
इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि झारखंड राज्य का गठन भारतीय जनता पार्टी की देन है। अटल बिहारी बाजपेयी जी ने झारखंडी जनता की भावना का सम्मान करते हुए अलग राज्य का गठन किया था।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शुरू से झारखंड आंदोलन को बेचने का काम किया था ।
आज जब से झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार राज्य में स्थापित हुई है पूरे राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है। लूट का बाजार कायम है । विकास कार्य ठप्प पड़ गया है।इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना ही एकमात्र विकल्प रह गया है ।
आज उनके साथ मुख्य रूप से पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, राकेश प्रसाद ,रामगढ़ के जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता उपस्थित थे।
25 नवंबर को प्रस्तावित भाजपा जमशेदपुर महानगर के जनाक्रोश प्रदर्शन में महिला मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में होंगे शामिल, सरकार की जनविरोधी नीतियों से महिलाओं में आक्रोश
जमशेदपुर। हेमंत सरकार में महिला अत्याचार, बढ़ते दुष्कर्म, महिला उत्पीड़न एवं महिला सुरक्षा को लेकर किये जा रहे अनदेखी पर भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा आगामी 25 नवंबर को उपायुक्त कार्यालय पर प्रस्तावित जनाक्रोश प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
बुधवार को भाजपा जमशेदपुर महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति अधिकारी की अध्यक्षता में आक्रोश प्रदर्शन के निमित्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान 25 नवंबर के जनाक्रोश प्रदर्शन को सफल बनाने के साथ महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी पर चर्चा की गई। इस दौरान तय किया गया कि सभी कार्यकर्ता अपने मंडल क्षेत्र से भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल नेताजी सुभाष (आम बागान) मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए ज्योति अधिकारी ने कहा कि इस सरकार में खुलेआम गुंडाराज चल रहा है। लूट, हत्या व दुष्कर्म जैसी घटनाएं होना अब आम बात हो चुकी है। झामुमो सरकार में महिला अत्याचार खुलेआम हो रहा है। पूरे प्रदेश में बढ़ते अपराध और उत्पीड़न से महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि जब से झामुमो की सरकार बनी है तबसे, सैकड़ों महिलाओं की मौत और हजारों बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटना हो चुकी है।
बैठक के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी लकी सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजपति देवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रभा देवी, भाजपा जिला मंत्री नीलू मछुआ, महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति अधिकारी, लक्ष्मी मिर्धा, रीना चौधरी, सुशीला शर्मा, रजनी मिश्रा, लीना चौधरी, माला मुंडा, सीमा जायसवाल, भारती कुमारी, भारती साहू, शुक्ला हलदर, ममता सिंह, जया लक्ष्मी, रानी ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे।