जमशेदपुर अक्षेस की ओर से अतिक्रमण पर फिर चला डंडा
छात्र संगठन आपस में भेजें चले जमकर लात घुसे
महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर कांग्रेस हुई हमलावर
जमशेदपुर के बिस्टुपुर गोपाल मैदान मे चल रहे स्वदेशी मेला मे भारतीय परंपरा को जीवित रखने हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शंख वादन प्रतियोगिता का आयोजन
लोकनायक जयप्रकाश नारायण को शहर ने किया याद दी श्रद्धांजलि
मूलवासी संघ ने गुजरात में हुए संप्रदायिक हिंसा को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर अक्षेस की ओर से मंगलवार को एकबार फिर से बंगाल क्लब के समीप हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार खुद मौजूद रहे. जहां उन्होंने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए दुबारा अतिक्रमण न करने की नसीहत दी. उन्होंने बताया कि उक्त स्थल के लिए वेंडर की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, बावजूद इसके अतिक्रमण जारी है. उन्होंने वेंडर को शो कॉज करने की बात कही. साथ ही कहा कि कल से नियमित रूप से यहां जेएनएसी कर्मी और पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि दोबारा फिर से अतिक्रमण ना
जमशेदपुर के मानगो स्थित वर्कर्स कालेज मे दो छात्र संगठन आपस मे ही भीड़ गए जहाँ दोनों संगठन के सदस्यों के बिच जमकर लात घूँसे चले, जिसके बाद मौजूद लोगों और छात्रों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया.
मौके पर पुलिस भी पहँची और फिलहाल मामले की जाँच कर रही है, दोनों संगठनों मे एक तरफ विद्यार्थी परिषद है तो दूसरी तरफ छात्र आजसू है, छात्र आजसू के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने बताया की विद्यार्थी परिषद के सदस्य बिना यूनिफार्म के कालेज मे आते हैँ और पीछे के दरवाजे से काउंटर मे प्रवेश कर अपना और अपने साथियों का काम करवाते हैँ जबकि आम छात्र घंटो धुप मे लाइन लगकर अपने बारी का इंतज़ार करते हैँ, इसी का विरोध छात्र आजसू ने किया जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी परिषद के सदस्य हाथापाई पर उतारू हो गए.
देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. एक तरफ राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो अभियान चला रहे हैं, दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमलावर है. मंगलवार को जमशेदपुर में यूथ कांग्रेस की ओर से भोंपू बजाओ पीएम जगाओ रैली का आयोजन किया गया, जिसमें युवा कांग्रेसी साकची आम बागान से लेकर जिला मुख्यालय तक भोंपू बजाते हुए पहुंचे और जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश यूथ कांग्रेस की उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी निशा भगत ने बताया कि जब देश में पेट्रोल 60- 70 रुपए के बीच और एलपीजी सिलेंडर के दाम 600- 700 के बीच थे, उस वक्त भाजपा ने इसे महंगाई का मुद्दा बताकर लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काकर गुमराह कर सत्ता हासिल किया. 15 लाख रुपए का सब्जबाग दिखाकर सत्तासीन हुई. भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. चाहे महंगाई का मुद्दा हो या बेरोजगारी का. सभी मोर्चे पर प्रधानमंत्री पूरी तरह से विफल रहे हैं. ऐसे में युवा वर्ग भोपू बजाकर पीएम को उनके द्वारा किए गए वायदे याद जिला रहे हैं. यही हाल रहा तो 2024 के चुनाव में देश का युवा प्रधानमंत्री से अपना हिसाब चुकता करेगी.
जमशेदपुर के बिस्टुपुर गोपाल मैदान मे चल रहे स्वदेशी मेला मे भारतीय परंपरा को जीवित रखने हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शंख वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री छुटनी महतो मौजूद रही.
इस दौरान काफ़ी संख्या मे महिलाएं इस प्रतियोगिता मे शामिल हुई, जहाँ सभी ने एक एक कर शंख वादन किया, सबसे ज्यादा समय तक शंख वादन करने वाली महिला जिन्होने 26 सेकण्ड तक लगातार एक स्वास मे शंख बजाया उन्हें विजेता घोषित किया गया, वहीँ मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि पद्मश्री छुटनी महतो का अभिनन्दन आयोजन समिति ने किया, उन्होंने भारतीय परंपरा का निर्वाहन करते हुए शंख वादन जैसे इस आयोजन की भूरी भूरी प्रसंशा की, वही आयोजन समिति की सदस्य पूर्वी घोष ने कहा की इस प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों मे काफ़ी उत्सुकता रहती है, और इसी कारण हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता है ताकि भारतीय परंपरा को हम और आगे बढ़ा सके.
लोकनायक जयप्रकाश नारायण के 120 वी जयंती पर जमशेदपुर शहर मे आम से लेकर खास लोग साथ ही छात्रों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान उनके नाम से स्थापित जे. पी. स्कुल मे एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
मौके पर जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित कई गरमान्य अतिथि सहित विद्यालय के सचिव अर्जुन शर्मा मौजूद रहे, सभी ने लोकनायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, वहीँ तमाम अतिथियों ने मौजूद स्कूली छात्रों को लोकनायक के जीवन और उनके संघर्षों की जानकारी देते हुए उन्हें जीवन मे कभी हार न मानने की सीख दी.
गुजरात के खेड़ा जिले के मातर तहसील के उढेला गांव में बीते नवरात्रि के मौके पर हुए साम्प्रदायिक हिंसा के लिए मूलवासी संघ ने स्थानीय पुलिस प्रशासन और वहां के स्थानीय विधायक को जिम्मेदार बताते हुए राष्ट्रपति के नाम पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा है. इसके माध्यम से संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भातू हेम्ब्रम ने बताया कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां सभी जाति एवं संप्रदाय के लोगों को उनसे पर्व त्यौहार मनाने की आजादी है. इस साल नवरात्रि और पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन एक ही समय में था. ऐसे में विधि व्यवस्था का निर्धारण करना जिला प्रशासन के लिए जरूरी था. जिस जगह पर गरबा नृत्य के लिए अनुमति दी गई वहीं हजरत साहब की जयंती मनाने की भी अनुमति स्थानीय प्रशासन की ओर से दी गई. ऐसे में किसी खास समुदाय द्वारा हजरत साहब के जयंती मनाने वाले स्थल पर जाकर गरबा करना कहीं ना कहीं सामाजिक समरसता को जानबूझकर बिगाड़ने का षड्यंत्र है. उन्होंने बताया कि सानिया विधायक के आने के बाद स्थिति और भी तनावपूर्ण हुई और देखते ही देखते भीड़ हिंसक होती जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. ऐसे में राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से वैसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है, ताकि देश की सामाजिक समरसता बनी रहे.