अपर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं यातायात व्यवस्था से संबंधित बैठक, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी, बस एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं यातायात व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजित हुई । बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के कारण, ट्रैफिक सिग्नल अधिष्ठापन की समीक्षा तथा ब्लैक स्पॉट में साइनेज, होर्डिग अधिष्टापन आदि को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। शहर में कुल 07 संभावित जगहों 1. जुस्को गोलचक्कर, 2. परिसदन गोलचक्कर 3. ट्यूब गेट गोलचक्कर 4. लेबर ब्यूरो गोलचक्कर 5. ओल्ड कोर्ट मोड़ 6. रंकिणी मंदिर, कदमा 7. गोलमुरी चौक में ट्रैफिक सिग्नल अधिष्ठापन की बात कही गई वहीं कुछ अन्य जगह जो छूट रहे हैं वैसे संभावित जगहों को चिन्हित करने हेतु सड़क सुरक्षा की टीम, जेएनएसी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात की टीम को अधिकृत किया गया ।
माह अगस्त में 26 सड़क दुर्घटनायें हुई जिनमें 15 लोगों की मृत्यु वहीं 17 घायल हुए। इन सभी 26 सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की गहन समीक्षा की गई जिसमें ओवर स्पीडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ड्रंक एंड ड्राइव, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग प्रमुख वजह के रूप में सामने आए । अप्रैल 2022 से अब तक जिले में हिट एंड रन के कुल 20 मामले आए हैं जिनमें 02 मामलों के पीड़ित परिजनों को 2 लाख रूपए का मुआवजा भुगतान किया गया है। 15 का मुआवजा भुगतान प्रक्रियाधीन है वहीं शेष 03 मामलो में भी जल्द यथोचित कार्रवाई करते हुए मुआवजा भुगतान किए जाने का निर्देश दिया गया ।
गुड़ाबांदा -चाकुलिया एवं सुनसुनिया रोड में सड़क के किनारे पेड़ में रेडियम टेप लगाने तथा साईन बोर्ड लगवाने का निदेश दिया गया। सभी ब्लैक स्पॉट में ‘दुर्घटना संभावित क्षेत्र’ के होर्डिंग सड़क के दोनों ओर तथा साईन बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया गया ।
स्कूलों में सड़क सुरक्षा से संबंधी जागरूकता कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को किया जाना है । स्कूल बसों एवं वैन के खिड़कियों में जाली लगाने तथा सड़क सुरक्षा के मानकों का अनुपालन हो रहे हैं या नहीं इसकी जांच करने का निदेश दिया गया। वहीं स्कूल बस या वैन में उपलब्ध सीटों के अनुसार ही बच्चे सवारी करें इसे लेकर सभी विद्यालय प्रबंधन को सख्त निर्देश दिया गया है। उत्पाद विभाग द्वारा बताया गया कि एनएच एवं स्टेट हाईवे के किनारे स्थित लाईन होटल/ढाबों में की अवैध शराब बिक्री को लेकर की गई जांच में कुल अभियोग 11 दर्ज किए गए जिनमें 2 व्यक्ति को जेल भेजा गया है ।
बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि को मानगो बस स्टैंड में अनावश्क रूप से खड़े वैसे 28 वाहन जिनका परिचालन पिछले कई महीनों में नहीं हुआ है, संबंधित वाहन मालिकों को अपने स्तर से भी सूचित कर स्टैंड से बस हटाने का निर्देश दिया गया ।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री अजय कपूर, पथ प्रमंडल विभाग, शिक्षा विभाग, बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे ।