झारखंड स्वास्थ्य विभाग को मिला टॉप परफॉर्मर का पुरस्कार
बेस्ट परफोर्मिंग स्टेट ऑन फ्रॉड प्रीवेंशन एंड ऑडिट में झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर टॉप परफॉर्मर का पुरस्कार मिला है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना(एबीपीएम-जेएवाई) की चौथी वर्षगांठ 23 सितंबर और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन(एबीडीएम) की पहली वर्षगांठ (27 सितंबर) के अवसर पर दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय आरोग्य मंथन समारोह में यह पुरस्कार दिया गया हैं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह राज्य के लिए गौरव की बात हैं, गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग बेहतर कार्य कर रहा हैं, एक तरफ हम संसाधनों को विकसित कर रहे हैं दूसरी तरफ इसे परफेक्ट बनाने के प्लानिंग पर वर्क आउट कर रहे हैं, झारखंड में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उत्तम गुणवत्ता के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले यही मेरा मकसद है और सपना भी।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा यह पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक साथियों को समर्पित करता हूँ।