मिशन मोदी अगेन पीएम 2024 चलाया स्वच्छता अभियान
मिशन मोदी अगेन पीएम 2024 जमशेदपुर महानगर की टीम रॉकी सिंह जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में पखवाड़ा के तहत साकची मुंशा सिंह बगान में स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों से अपील की गई कि
वे कचरा इधर-उधर ना सके कचरे को कूड़ा दान में डालें या फिर जो आपके घर कचरा लेने आता है आप कचरा उसी को दें। मिशन मोदी पीएम अगेन की पूरी टीम उपस्थित थी प्रदेश महामंत्री घनश्याम पांडे
,जिला महामंत्री विनय खुराना,सोनू गोस्वामी जिला मंत्री अंशुल जवानपुरिया, छोटू श्रीवास्तव ,भरत, राजकुमार, राजू मुख्य रूप से उपस्थित थे जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया जेएनएसी के सहयोग से आज यह स्वच्छता अभियान किया गया।