लाइसेंसी पंडाल, सुदृढ़ सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालयों, स्ट्रीट लाईट/हाईमास्ट लाईट की मरम्मती, पंडालों में सीसीटीवी, कचरा उठाव, झुलते बिजली तार की मरम्मती, पार्किंग जोन आदि को लेकर दिए जरूरी दिशा-निर्देश*
*▪️नगर निगम क्षेत्रांतर्गत 15 स्थानों को घोषित किया गया फ्री पार्किंग जोन, चिन्हित पार्किंग स्थल के अलावा अवैध पार्किंग करते पकड़े जाने पर वसूला जाएगा जुर्माना*
*▪️सफाई कार्य के संवेदकों को मौके पर बुलाकर सुदृढ़ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर दी गई सख्त चेतावनी*
*▪️टैक्स कलेक्शन पर जोर दें, अवैध होर्डिंग को चिन्हित कर करें कार्रवाई… श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त*
दुर्गापूजा के दौरान बेहतर विधि व्यवस्था संधारण तथा आम नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा मानगो नगर निगम कार्यालय में की गई। बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री कमल किशोर तथा सिटी मैनेजर मौजूद रहे। जिला उपायुक्त द्वारा मौके पर सफाई संवेदकों को बुलाकर जोन वार सफाई कार्य की समीक्षा की गई तथा सुदृढ़ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर सख्त चेतावनी दी गई । उन्होने स्पष्ट निर्देश दिए कि आम जनता से सफाई व्यवस्था को लेकर कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं
हो इसे संबंधित सिटी मैनेजर एवं संवेदक सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम क्षेत्रांतर्गत 20 सार्वजिनक शौचालय हैं जिनमें आवश्यक मरम्मती कार्य कराते हुए क्रियाशील करने का निदेश दिया गया । होर्डिंग को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 52 वैध होर्डिंग नगर निगम क्षेत्र में हैं वहीं 19 अवैध होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई की गई है। जिला उपायुक्त द्वारा आवासीय भवनों में भी लगे अवैध होर्डिंग को चिन्हित कर तत्काल सभी को हटाने का निदेश दिया गया । सड़क किनारे सुरक्षित स्थानों में लोह के बड़े-बड़े डस्टबिन लगाने जिससे यातायात व्यवस्था बाधित नहीं हो तथा पैदल चलने
वाले लोगों को भी कोई दिकक्त नहीं हो इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया । जिला उपायुक्त द्वारा राजस्व बढ़ोत्तरी पर जोर देने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया । उन्होने कहा कि मैरेज हॉल निर्माण तथा अन्य सार्वजिनक उपयोग में आने वाली योजनाओं को चयनित करें जिससे लोगों का भी हित होगा वहीं राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी ।
दुर्गापूजा के दौरान विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु जिला उपायुक्त द्वारा लाइसेंसी पंडालों की जानकारी ली गई। साथ ही वैसे संवेदनशील पंडाल जहां पूर्व के वर्षों में भी कभी असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव की कोशिश की गई हो वहां सीसीटीवी अधिष्ठापन के निदेश दिए गए । दुर्गापूजा के दौरान लोगों को पंडाल भ्रमण में असुविधा नहीं हो इसे देखते हुए हाईमाल्ट लाईट एवं स्ट्रीट लाईट का मरम्मतीकरण, बैरिंकेडिंग एवं ड्रॉप गेट, पेड़ के टहनियों की छंटाई, सड़क मरम्मतीकरण कार्यों की समीक्षा की गई । साथ ही जमा कचरा का ससमय उठाव, झूलते बिजली के तार को ठीक कराने, गारबेज प्वाइंट में ब्लिचिंग का छिड़काव आदि को लेकर संबधित सिटी मैनेजर को निदेशित किया गया।
मानगो नगर निगम अंतर्गत 15 फ्री पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं जिनमें 1. पारडीह चौक 2. नियर पारडीह पोस्ट ऑफिस 3. रजवाड़ा पैलेस 4. कारलोस लुलू मॉल 5. राजमहल अपार्टमेंट के सामने 6. चेपापुल मानगो 7. के.पी.एस स्कूल मानगो 8. के.पी.एस के सामने खाली जमीन 9. नेचर पार्क के सामने 10. वन विभाग की जमीन, रोड नंबर15 11. पानी टंकी परिसर रोड नंबर15 12. पानी टंकी परिसर रोड नंबर 02 13. गांधी मैदान नगर निगम कार्यालय 14. पायल सिनेमा बाउंड्री वॉल 15. वन विभाग रिजनल ऑफिस कैंपस(रिलायंस फ्रेश के अपोजिट, मानगो चौक) शामिल हैं । जिला उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि फ्री पार्किंग जोन के अलावा उसके बाहर या अन्य स्थानों पर अवैध पार्किंग करते पाये जाने पर संबंधित वाहन चालकों से जुर्माना राशि वसूलें ।