गणिनाथ सेवा संस्थान गोलमुरी द्वारा एवं रेड क्रॉस के सौजन्य से आयोजित दशम महारक्तदान शिविर में 181 यूनिट रक्त संग्रह
आज गणिनाथ सेवा संस्थान गोलमुरी द्वारा एवं रेड क्रॉस के सौजन्य से आयोजित दशम महारक्तदान शिविर में 181 यूनिट रक्त संग्रह हुआ एवं डॉ प्रदिप मद्धेशिया के सौजन्य से फ्री डेंटल चेकअप शिविर में करीब 70 लोगों ने फ्री डेंटल चेकअप एवं फ्री मेडिसिन का लाभ उठाया
शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम सांसद विधुत वरण महतो एवं विशिस्ट अतिथि पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने दीप प्रज्वलित कर किया अतिथियों ने एक स्वर में संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की
साथ ही पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं भाजपा OBC मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद,पूर्व जिला पार्षद सुनीता साह,बागबेड़ा जिला पार्षद कविता परमार,विजय शंकर साह एवं संस्था के सम्माननीय संरक्षक, आजीवन,महिला एवं युवा सदस्य उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाया