जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी ने सभी राशन कार्डधारियों से राशन एवं किरासन के उठाव हेतु किया अपील
एनएफएसए के तहत माह अगस्त एवं सितंबर 2022 का तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत माह अगस्त 2022 का राशन के अलावे नियमानुसार किरासन तेल का हो रहा है वितरण
आज दिनांक 13.09.2022 को जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी ने बताया कि जिला अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में सभी राशन कार्डधारियों के बीच माह अगस्त 2022 का NFSA और PMGKAY योजना का संपूर्ण खाद्यान्न एवं यथासंभव माह सितंबर_2022 का NFSA योजना का भी खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। वहीं NFSA, रेगुलर के तहत माह सितंबर हेतु किरासन तेल का भी वितरण किया जाएगा।
सभी लाभुकों से अपील किया जाता है की अपने नजदीकी राशन दुकानदार से आपूर्ति विभाग के विभिन्न योजनाओं का खाद्यान्न प्राप्त कर लें।