लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित लेवाना होटल में सोमवार की सुबह भीषण आग लगने कई लोग होटल में फंसे हुए हैं, जिनमें से अभी तक 18 लोगों को निकाल लिया गया है. होटल के कमरों से लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं. दमकल की टीम मौके पर मौजूद है और 3 फायर टेंडर भी मौजूद है. होटल के कमरों में कुछ लोग फंसे थे.
जानकारी के अनुसार होटल की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी. हजरतगंज इलाके के फायर ऑफिसर रामकुमार रावत ने बताया कि अब तक 18 लोगों को निकाल लिया गया है. होटल की तीसरी मंजिल में आग लगी है. रेस्क्यू किए गए लोगों को अस्पताल भेजा गया है. होटल की चौथी मंजिल में फंसे लोग जीने से बाहर निकले और अपनी जान बचाई.
वहीं प्राथमिक अनुसार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार होटल चार मंजिला है. जिसमें चौथी मंजिल में फंसे
लोग सीढिय़ों और जीने से बाहर निकल आए थे. लेकिन तीसरी मंजिल पर लोग फंस गए. होटल में आग इतनी भीषण थी कि होटल के कोरिडोर में धुंआ ही धुंआ हो गया था. दमकलकर्मी होटल का शीशा तोड़कर अंदर घुसे.