समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में मतदाता पहचान पत्र से आधार संख्या को लिंक करने संबंधी जिला स्तरीय विशेष कैंप का आयोजन संपन्न
निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया शुभारंभ
शत प्रतिशत मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र से आधार संख्या से लिंक करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मंत्रीमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड रांची के निर्देश पर आज दिनांक 25.08.2022 को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में मतदाता पहचान पत्र से आधार संख्या को लिंक करने संबंधी जिला स्तरीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया।
विशेष कैंप का शुभारंभ निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए निदेशक डीआरडीए सह उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद अनवर इदरीसी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची में मतदाता का पंजीकरण में आधार संख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्वाचक पंजीकरण 1960 की धारा 23 में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि मंत्रीमंडल (निर्वाचन) विभाग के निदेशानुसार मतदाता सूची में आधार संख्या या फिर ग्यारह अधिसूचित दस्तावेजों को वोटर कार्ड से लिंकिंग और ऑथेंटिकेशन का कार्य 01 अगस्त 2022 से प्रारंभ है एवं आगामी 15 सितंबर 2022 तक चलेगा। जिसमे शत प्रतिशत मतदाताओं के आधार अथवा ग्यारह अधिसूचित दस्तावेजों से लिंक कराने हेतु जागरूकता फैलाने हेतु अनुरोध किया।
उन्होंने बताया कि अब तक जामताड़ा जिले के 08 नाला विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 29 हजार 831 मतदाताओं में से दिनांक 24.08.2022 तक 72 हजार 950 मतदाताओं का आधार लिंक किया जा चुका है वहीं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 91 हजार 047 मतदाताओं में से 64 हजार 127 मतदाताओं का पहचान पत्र से आधार लिंक किया जा चुका है।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, समाहरणालय जामताड़ा में कार्यरत कर्मी सहित अन्य से अपील किया कि आप अपने अधीनस्थ कार्यालय एवं कार्यालय कर्मी तथा अपने आस पड़ोस के मतदाताओं को भी आधार लिंकिंग हेतु जागरूक करें ताकि निर्धारित अवधि तक शत प्रतिशत मतदाताओं के पहचान पत्र को आधार से लिंक किया जा सके।
उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, डीपीएम जेएसएलपीएस से विशेष अनुरोध करते हुए कहा कि आपके अंतर्गत प्रखंड, पंचायत एवं ग्राम स्तर पर लोग जुड़े हुए हैं ऐसे में अपने स्तर से सम्बन्धित पदाधिकारी एवं कर्मी को निर्देश देकर इस अभियान को सफल बनाएं।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 08 नाला विधानसभा सह अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार ने उपस्थित सभी पदाधिकारी, सुपरवाइजर, बीएलओ एवं अन्य संबंधित कर्मी को मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह से जागरूकता शिविर का आयोजन अनुमंडल स्तर पर दिनांक 26 अगस्त को, प्रखंड सह अंचल स्तर पर दिनांक 27 अगस्त एवं 29 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी बीएलओ को निष्ठापूर्वक विद्यालय का पठन पाठन के कार्य को निष्पादित करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 09 जामताड़ा विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री संजय पांडेय ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शत प्रतिशत मतदाताओं के आधार लिंक हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कई बीएलओ के द्वारा बताए जाने पर कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई घरों में इसमें रुचि नहीं दिखाई जाती है और कई लोगों के द्वारा आवश्यक दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है एवं टाल मटोल किया जाता है। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जो घर के सदस्य उपलब्ध नहीं हैं या अगर तुरंत दस्तावेज उपलब्ध कराने की स्थिति में नहीं हैं तो ऐसे घरों को छोड़ते हुए अन्य सभी घरों में पहले भ्रमण करें एवं प्रक्रिया पूर्ण करें एवं शेष के लिए पुनः उनसे संपर्क करें। साथ ही इस हेतु नगर पंचायत जामताड़ा के द्वारा हरेक वार्ड में इसके लिए माइकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं आयोजित कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर के द्वारा मतदाता पहचान पत्र को आधार लिंक से करने हेतु वेबसाइट nvsp.in एवं वोटर हेल्पलाइन एप के द्वारा स्टेपवाइज विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इसके लिए मतदाता पहचान पत्र संख्या, आधार संख्या एवं एक्टिव मोबाइल नंबर रहना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आजकल लगभग सभी के पास एंड्रॉइंड मोबाइल है ऐसे में आधार से लिंक करना बिल्कुल आसान है।
वहीं कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि दिनांक 26.08.2022 को अनुमंडल कार्यालय परिसर, दिनांक 27.08.2022 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार, नाला, फतेहपुर, नारायणपुर एवं करमाटांड़ में तथा दिनांक 29.08.2022 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय कुंडहित एवं जामताड़ा सहित मिहिजाम नगर परिषद सभागार में जागरूकता कार्यक्रम सह विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।
*इस मौके पर उपरोक्त के अलावा* जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी, सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारी (नाला छोड़कर), जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, डीपीएम जेएसएलपीएस, ईडीएम श्री बिरजू राम, नोडल पदाधिकारी यूआईडीएआई श्री राजीव कुमार, निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक श्री संतोष कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री चंदन कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।