टाटा स्टील के पूर्व पदाधिकारी प्रभात शर्मा के पुत्र कनिष्क ने आईएएस ट्रेनिंग के पहले साल में किया शानदार प्रदर्शन
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिस्ट्रेशन में चल रही ट्रेनिंग
यूपीएससी 2021 की परीक्षा में पूरे देश में हासिल किया था 43 वां स्थान
जमशेदपुर। होनहार पूत के पांव पालने में नजर आने लगते हैं, इसको टाटा स्टील के पूर्व पदाधिकारी प्रभात शर्मा के पुत्र कनिष्क ने चरितार्थ कर दिखाया है।
उन्होंने कड़ी मेहनत कर जहां पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की, पहले प्रयास में उन्हें आईपीएस कैडर मिला आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान ही अपनी कंपटीशन की तैयारी जारी रखी दूसरे प्रयास में आईएएस कैडर मिला
कर्नाटक कैडर के इस होनहार आईएएस अफसर ने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिस्ट्रेशन में पहले साल के ट्रेनिंग में भी शानदार प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया है। कनिष्क ने यूपीएससी 2021 की परीक्षा में पूरे देश में 43 वां स्थान हासिल किया था। उन्होंने पहले एयर के ट्रेनिंग के दौरान एकेडमी में डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल एवम कंप्यूटर तथा इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं।
लोयला स्कूल, जमशेदपुर से पढ़ाई करने के बाद कनिष्क बिट्स पिलानी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए गए, उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की। कनिष्क शुरुआत से ही पढ़ाई में अब्बल रहे हैं। कनिष्क के छोटे चचेरे भाई कर्ण सत्यार्थी भी झारखंड कैडर में आइएएस हैं।
पढ़ाई के साथ ही स्पोर्ट्स में भी कनिष्क आगे रहे हैं। उन्होंने एके सिन्हा बेस्ट अवॉर्ड, एके सिन्हा बेस्ट स्टेज एम्फैक्ट के अलावा स्विमिंग, टेबल टेनिस व फुटबॉल में एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक भी जीता है।