एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कार्यरत चिकित्सको, नर्स, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जारी होगा पहचान पत्र
अपर जिला दण्डाधिकारी(विधि व्यवस्था) श्री नन्दकिशोर लाल द्वारा एमजीएम अस्पताल में मरीजों की बड़ी संख्या को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन को कार्यरत चिकित्सकों, नर्स, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पहचान पत्र जारी करने का पत्र जारी किया गया है। पत्र में उन्होने कहा कि एम. जी. एम. अस्पताल में प्रतिदिन काफी संख्या में मरीज अपना ईलाज कराने आते हैं। प्रतिदिन मरीज एवं उनके साथ आने वाले लोगों के कारण काफी भीड़ रहती है। अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मरीज के साथ आने वाले लोगों द्वारा ईलाज हेतु स्वास्थ्यकर्मियों को खोजा जाता है, परन्तु स्वास्थ्यकर्मियों का अपना कोई पहचान पत्र एवं ड्रेस में नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी होती है तथा अनावश्यक भीड़ चिकित्साकर्मियों को खोजने के क्रम में वार्डो में जमा होने लगती है ।
एम. जी. एम. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अधीक्षक को सभी कार्यरत चिकित्सकों, नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अपने यूनिफोर्म में रहने हेतु निदेश जारी करने तथा तीन दिनों के कृत कार्रवाई से अवगत कराने की बात कही गई है ।