चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू बादाम पहाड़ सेक्शन का निरीक्षण किया
एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कार्यरत चिकित्सको, नर्स, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जारी होगा पहचान पत्र
आगामी त्योहारों को देखते हुए आर पी एफ भी पूरी तरह से चौकन्ना
जमशेदपुर ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ का तीन दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी
आगामी 19 अगस्त को जन्माष्टमी का महोत्सव इसको लेकर जमशेदपुर शहर का बाजार सज चूका है
शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी
जमशेदपुर के गोविंदपुर गदरा पंचायत क्षेत्र के ड्राइवर कॉलोनी मे जल जमाव से लोग परेशान
जमशेदपुर साकची रामलीला मैदान के समीप दूसरे दिन जिला प्रसाशन का बुलडोजर चला
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह दो अलग- अलग जगह वृद्ध लोगों का शव पाया गया
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह दो अलग- अलग जगह वृद्ध लोगों का शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. पहली घटना गांधी मैदान की है, जहां एक ठेले में 56 वर्षीय मो अजहर का शव पाया गया. मो. अजहर का परिवार चाईबासा में रहता है, जबकि वह इलाके में भिक्षाटन कर अपना जीवन यापन करता था. स्थानीय लोगों ने गुरुवार को उसे ठेले पर ही पाया. जब वह काफी देर तक नही जागा तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, पुरानी उलीडीह में भी एक वृद्ध का शव पाया गया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जमशेदपुर साकची रामलीला मैदान के समीप दूसरे दिन जिला प्रसाशन का बुलडोजर चला
जमशेदपुर साकची रामलीला मैदान के समीप दूसरे दिन जिला प्रसाशन का बुलडोजर अतिक्रमण पर चला, जहाँ कई अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया.
बता दें की कल यहाँ जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने पहुँचकर यहाँ तमाम अतिक्रमणकारीयों को सचेत किया था, और दूसरे दिन यहाँ बुलडोजर चला, इस दौरान जिले के ए. डी. एम लॉ एंड आर्डर नन्द किशोर लाल मौजूद रहे, मुख्यतः यहाँ मैदान के आस पास निवास करने वाले लोगों के द्वारा ही घर के बाहर अतिक्रमण किया गया था, और सामने तबेला बनाया गया था, जिसे प्रसाशन के द्वारा तोड़ दिया गया, वहीँ पुरे मैदान को भी साफ कर दिया गया, जिला प्रसाशन के द्वारा आगामी दिनों मे यहाँ पार्क या पार्किंग स्थल बनाकर इसका सौन्दर्यकरण किया जायेगा.
जमशेदपुर के गोविंदपुर गदरा पंचायत क्षेत्र के ड्राइवर कॉलोनी मे जल जमाव से लोग परेशान
जमशेदपुर के गोविंदपुर गदरा पंचायत क्षेत्र के ड्राइवर कॉलोनी मे जल जमाव से लोग परेशान है, यहाँ मुख्य सड़क मे जल जमाव होने से आवाजही मे काफ़ी परेशानियों का सामना स्थानियों को करना पड़ रहा है.
बारिश के कारण यहाँ की स्तिथि और बत्तर हो गई है, सड़क मे गड्ढे उभर चुके हैँ, और जल जमाव से कीचड़ और फिसलन की स्तिथि यहाँ बनी हुई है, ऐसे मे यहाँ के स्थानीय खासे नाराज और परेशान है, स्थानियों के अनुसार इसकी शिकायत यहाँ के पंचायत प्रतिनिधियों एवं कई जन प्रतिनिधियों से की गई है, बावजूद इसके समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. यहाँ जल जमाव का मुख्य कारण जल का निकासी नहीं होना है, और अगर जल जमाव की स्तिथि यहाँ यूँ ही बनी रही तो ज्यादा बरसात मे स्तिथि और भयावह हो सकती है.
शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी
जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पगदा गांव में मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी
गांव का भुकु सबर (32) अपनी प्रेमिका गुलापी सबर (35 ) के साथ बीते छह महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. सूचना पाकर बुधवार की सुबह करीब 10 बजे घटनास्थल पर पहुंची बोड़ाम पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. जबकि प्रेमी भुकु सबर को पुलिस में हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचकर पटमदा के सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल महतो ने मामले की छानबीन की. बताते हैं कि दोनों पिछले करीब 6 माह से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और अक्सर शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद होता था. मंगलवार की शाम को भुकु सबर ने शराब के नशे में गुलापी को पकड़कर बिजली के एक खंभे व दीवाल से उसके सिर को पटक दिया साथ ही लाठी- डंडे से भी उसकी पिटाई कर दी जिससे उसने देर रात दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतका गुलापी सबर के पति गौउर सबर की करीब एक साल पहले मौत हो चुकी है और उसके दो बेटे व एक बेटी है. मजदूरी कर परिवार चलाने वाली महिला का पति की मौत के बाद भुकु सबर से दोस्ती हुई और बाद में प्यार हो गया. इसकी जानकारी ग्रामीणों एवं सबर समुदाय के अन्य लोगों को मिलने पर महिला को भुकु के साथ नहीं रहने की सलाह दी गई थी क्योंकि वह भी पहले से विवाहित है और प्रताड़ना से तंग आकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर भाग चुकी है. इसके बावजूद भुकु के साथ अपने बच्चों को लेकर अपना घर छोड़कर गुलापी करीब 6 माह से उसके घर पर रहने लगी थी. दोनों पति- पत्नी की तरह ही रहने लगे थे और मजदूरी करते थे. दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि पगदा गांव के एक किसान से भुकु ने धान रोपनी के लिए 50 रुपये एडवांस लिया था लेकिन मंगलवार की सुबह उस किसान का काम करने के बजाय गुलापी दूसरे के खेतों में काम करने के लिए चल गई थी. इसकी जानकारी मिलने पर भुकु ने खेत में ही जाकर दोपहर को उसके साथ मारपीट की. इस बात को लेकर विवाद हुआ और शाम को शराब के नशे में घर पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
*प्रभात कुमार (एसएसपी- जमशेदपुर)*
आगामी 19 अगस्त को जन्माष्टमी का महोत्सव इसको लेकर जमशेदपुर शहर का बाजार सज चूका है
बाल गोपाल की छोटी छोटी मूर्तियों के साथ पोशाक एवं अन्य कई सामानो की बिक्री बाजारों मे हो रही है.
वैसे विगत दो वर्षो मे कोरोना काल के करण बाजार मे रौनक नहीं थी लेकिन अब फिर से बाजार मे रौनक लौट आई है, कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे बाजारों मे लोग खरीदी करने पहुँच रहे हैँ, बाजारों मे बाल गोपाल की छोटी मूर्तियों के अलावे पोशाक एवं अन्य सजावट एवं पूजन सामग्रीयों की बिक्री भी जोरों पर है, दुकानदारों के अनुसार सामानो के दामों मे इज़ाफ़ा जरूर हुआ है लेकिन आस्था पर मेहँगाई भारी है और बाजारों मे बिक्री भी जोरों पर है.
सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी
सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां बुधवार तड़के पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान थाना गेट के समीप से एक टाटा मैजिक पिकअप वैन से तीन संदिग्ध युवकों को धर दबोचा. इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से 146 पुड़िया ब्राउन शुगर और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों ब्राउन शुगर तस्कर है और आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर की डिलीवरी लेकर चाईबासा जा रहे थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि जिला पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि तीनों युवकों का नाम वीरेंद्र महतो, राजू तियु और मुकेश बांनरा है. तीनों ब्राउन शुगर तस्कर हैं. पुलिस को इनकी गतिविधियों की सूचना लगातार मिल रही थी. जिसके बाद आज गुप्त सूचना पर हाता- चाईबासा मार्ग पर थाना गेट के समीप एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया. इसी क्रम में तीनों की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वही पिकअप वैन संख्या JH05CQ- 8074 जप्त कर लिया गया है.
जमशेदपुर ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ का तीन दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
जमशेदपुर ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ का तीन दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बिष्टुपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स मैं किया गया जहां इस टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार ने किया इस मौके पर कमांडेंट 106 रैफ निशीत कुमार. जेआरडी के स्पोर्ट्स हेड आशीष कुमार सहीत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे इस टूर्नामेंट में जमशेदपुर और रांची से कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है इस टूर्नामेंट में 120 खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों का मुकद्दर आज हम आएंगे जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 3 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक होगा कहां जीतने वाली टीमों को आगे खेलने का मौका मिलेगा कार्यक्रम के दौरान परेड निकाला जिसकी सलामी ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार ने ली डीआइजी संजय कुमार ने बताया कि सभी खिलाड़ी किस खेल में खेल भावना के साथ खेलें और विजेता और उपविजेता टीमों को 19 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा यहां बास्केटबॉल टूर्नामेंट में अच्छे खिलाड़ियों को आगे और भी जगहों पर खेलने का मौका मिलेगा उन्होंने कहा कि खेल सभी जवानों के जीवन का एक अहम हिस्सा होता है जिसे हर जवान को समय निकालकर किसी न किसी खेल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए क्योंकि खेलकूद से ही जवान ईस्ट कोस्ट और तंदुरुस्त रहेंगे जिसे अपने देश की रक्षा करने में उनका अहम योगदान दे सकेंगे।
संजय कुमार डीआईजी ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ किरीबुरू।
आगामी त्योहारों को देखते हुए आर पी एफ भी पूरी तरह से चौकन्ना
आगामी त्योहारों को देखते हुए आर पी एफ भी पूरी तरह से चौकन्ना हो गई है जहां रेल टिकट ब्लैक करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को धर दबोचा गया जिनके पास से तत्काल टिकट और ई टिकट बरामद हुआ है
चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर कमांडेंट के निर्देश पर आर पी एफ टीम द्वारा टाटानगर के सेकंड एंट्री गेट पर तत्काल टिकट बनाते हुए 3 लोगों को धर दबोचा गया कपाली निवासी अविनाश दीक्षित और दशरथ महाकुड के पास से 6720 के तत्काल के काउंटर टिकट और वही कपाली निवासी मोहम्मद मेराज के पास से 3700 रुपये के पी आर एफ टिकट और उसके मोबाइल फोन से 67 ई टिकट बरामद हुआ है जिसमें दो लाइव टिकट है जो 17 अगस्त और 29 अगस्त का उन्होंने बताया कि ई टिकटों का मूल्य 66000 आंका जा रहा है वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी
संजय तिवारी आरपीएफ ओ सी
चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू बादाम पहाड़ सेक्शन का निरीक्षण किया
चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू बादाम पहाड़ सेक्शन का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि 100% इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य हो चुका है साथ ही हल्दीपोखर में बने पब्लिक गुड्स शेड ने भी कार्य करना शुरू कर दिया है
बादाम पहाड़ सेक्शन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम टाटानगर स्टेशन पहुंचे इस दौरान उन्होंने 3 से 4 महीने में जुगसलाई आरोबी का कार्य पूर्ण हो जाने के संकेत दिए साथ ही सेकंड एंट्री गेट के डेवलपमेंट के भी संकेत दिए उन्होंने बताया कि कार्य काफी तीव्र गति से चल रहा है इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है,टाटानगर रेलवे स्टेशन मुंबई हावड़ा रेल रूट में मुख्य स्टेशन है इस वजह से पैसेंजर ट्रेनों पर भी प्राथमिकता दी जा रही है पिछले साल से ही 130 केएमपीएच आसनबनी से झारसुगुड़ा तक कर दिया गया है, पब्लिक गुड्स शेड का भी कार्य चालू हो चुका है जिसमें वेंडर्स ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रेलवे से जुड़कर गुड शेड्स का लाभ उठा सकते है, उन्होंने बताया कि हल्दीपोखर में स्पंज आयरन लोडिंग अनलोडिंग हो रही है साथ ही बताया कि चक्रधरपुर मंडल में गुड शेड्स की बड़ी सुविधा उपलब्ध है आयरन ओर से लेकर कोयला लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया जा रहा है.
विजय कुमार साहू डीआरएम
एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कार्यरत चिकित्सको, नर्स, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जारी होगा पहचान पत्र
अपर जिला दण्डाधिकारी श्री नन्दकिशोर लाल द्वारा एमजीएम अस्पताल में मरीजों की बड़ी संख्या को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन को कार्यरत चिकित्सकों, नर्स, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पहचान पत्र जारी करने का पत्र जारी किया गया है। पत्र में उन्होने कहा कि एम. जी. एम. अस्पताल में प्रतिदिन काफी संख्या में मरीज अपना ईलाज कराने आते हैं। प्रतिदिन मरीज एवं उनके साथ आने वाले लोगों के कारण काफी भीड़ रहती है। अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मरीज के साथ आने वाले लोगों द्वारा ईलाज हेतु स्वास्थ्यकर्मियों को खोजा जाता है, परन्तु स्वास्थ्यकर्मियों का अपना कोई पहचान पत्र एवं ड्रेस में नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी होती है तथा अनावश्यक भीड़ चिकित्साकर्मियों को खोजने के क्रम में वार्डो में जमा होने लगती है ।
एम. जी. एम. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अधीक्षक को सभी कार्यरत चिकित्सकों, नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अपने यूनिफोर्म में रहने हेतु निदेश जारी करने तथा तीन दिनों के कृत कार्रवाई से अवगत कराने की बात कही गई है ।
*राष्ट्र संवाद नजरिया:यातायात पुलिस उपाधीक्षक कमल किशोर के नेतृत्व में जमशेदपुर यातायात पुलिस का सराहनीय कार्य जमशेदपुर यातायात पुलिस को पर तंज मत करें अपने बच्चे को स्टंट करने रोकिए यातायात पुलिस को अपना काम करने दीजिए |अभिभावको से अनुरोध है कि वह अपने बच्चों को जागरूक करें|*